जब 'मैनें प्यार किया' के दौरान सलमान की इस हरकत से डर गई थी उनकी को-एक्ट्रेस

Published : May 16, 2020, 11:47 AM IST

मुंबई. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैनें प्यार किया' उस दौर की जबरदस्त हिट थी। इस मूवी से एक्ट्रेस भाग्यश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मूवी में उनके अपोजिट सलमान खान ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में इनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। भाग्यश्री लंबे समय से सिनेमा से दूर हैं और अब कमबैक कर रही हैं। ऐसे में उनकी लाइफ और डेब्यू फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से वायरल हो रहे हैं।  

PREV
19
जब 'मैनें प्यार किया' के दौरान सलमान की इस हरकत से डर गई थी उनकी को-एक्ट्रेस

भाग्यश्री सलमान खान को बहुत मानती हैं। दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो सलमान से कभी-कभी इवेट्स पर भी मिलती हैं, भले ही उनकी मुलाकात सलमान से कम हो पाती है, लेकिन भाग्यश्री के मन में सलमान के लिए पहले जैसी ही जगह है।

29

एक इंटरव्यू के दौरान भाग्यश्री ने डेब्यू फिल्म से जुड़े कई मजेदार किस्से भी बताए थे। एक्ट्रेस जब ये फिल्म कर रही थीं तो वो हिमालय दासानी के साथ रिलेशनशिप में थीं। बाद में दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन शूटिंग के दौरान सलमान खान को इस बारे में पता चल गया था। 

39

भाग्यश्री बताती हैं कि 'दिल दीवाना' गाने की शूटिंग के बाद सलमान ने अचानक उनके साथ फ्लर्ट करना शुरू कर दिया था। सेट पर सलमान इधर-उधर कहीं से भी आते हैं तो वो भाग्यश्री के कान में 'दिल दीवाना' बोल देते।

49

भाग्यश्री सलमान की इस हरकत से परेशान हो गईं। उन्हें लगा कि इतनी शूटिंग के दौरान इस बंदे ने कभी फ्लर्ट नहीं किया, अचानक से इसे क्या हो गया। फाइनली भाग्यश्री सलमान को कोने में ले गईं।

59

भाग्यश्री ने सलमान से कहा कि सेट्स पर प्रेस भी मौजूद है और वो नहीं चाहतीं कि कहानियां बनें। सलमान ने तब भाग्यश्री को बताया कि ये गाना वह अपने लिए नहीं गा रहे बल्कि उन्हें हिमालय के बारे में पता है, इसीलिए उन्हें छेड़ रहे हैं। सलमान को एक कॉमन फ्रेंड से भाग्यश्री और हिमालय के बारे में पता चल गया था।

69

भाग्यश्री ने फिल्म के चैलेंजिंग सीन के बारे में भी बताया था कि मूवी में उन्हें सलमान के गले लगना था। इसके पहले वह किसी अनजान मर्द के गले नहीं लगी थीं। वह काफी कंजर्वेटिव बैकग्राउंड से हैं।
 

79

सलमान के गले लगते ही वह रोने लगीं। उन्हें रोता देख सलमान खान और सूरज बड़जात्या घबराकर उनके पैरों में बैठ गए और उनसे कहा कि रोएं नहीं जैसे कम्फर्टेबल लगे वैसे ही करें।

89

वहीं, भाग्यश्री सलनान खान को लेकर कहती हैं कि वो भी उनको गले लगाते वक्त संकोच कर रहे थे।

99

फोटो सोर्स- गूगल।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories