किस्सा : ऐसा क्या हुआ था 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, जब उठे तो देखते ही होश खो बैठा था ये शख्स

Published : Oct 31, 2022, 12:24 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की पर्सनल लाइफ से हर कोई वाकिफ है। सभी जानते हैं कि वे नशा करते थे और कई गंभीर मामलों में जेल भी जा चुके हैं। संजय भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से खुद भी सुना चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर  उनसे जुड़ा एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। ये किस्सा उन्होंने सालों पहले सलमान खान (Salman Khan) के शो दस का दम में सुनाया था, जिसका वीडियो एक बार फिर वायरल हो गया है। ये किस्सा उस दौरान का जब वे खूब नशा किया करते थे और एक दिन ड्रग्स का ओवर डोज लेने की वजह से दो दिन बाद सोकर उठे थे। उठने के बाद जब उन्होंने अपने नौकर से खाना मांगा तो वह चौंक गया था और फूट-फूटकर रोने लगा था। तब कही जाकर संजय को समझ आई कि नशा करने से क्या होता है। नीचे पढ़ें संजय दत्त से जुड़े इस किस्से की पूरी कहानी...

PREV
18
किस्सा : ऐसा क्या हुआ था 2 दिन तक सोते रहे थे संजय दत्त, जब उठे तो देखते ही होश खो बैठा था ये शख्स

आपको बता दें कि इस साल संजय दत्त की कई फिल्में रिलीज हुईं, इनमें से कुछ हिट और कुठ प्लॉप हुई। जहां संजय की केजीएफ 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई वहीं, शमशेरा और सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप साबित हुई। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म द गॉड महाराजा और घुड़चड़ी की शूटिंग में बिजी हैं। 

28

बात संजय दत्त की पर्सनल लाइफ की करें तो वे स्कूल के दिनों से नशा करने के आदी हो गए थे। कॉलेज पहुंचे तो उन्हें ड्रग्स की लत लगी और इस लत ने उनकी जिंदगी के कई सुनहरे पलों को बर्बाद कर दिया।

38

संजय दत्त ने अपनी ड्रग्स लेने की आदत पर बात करते हुए कहा था- एक वक्त में मैं सॉलिड नशा किया करता था। एक दिन मैं ओवर डोज लेकर अपने रूम में सो गया। जब मैं उठा तो मुझे भूख लगी और मैंने घर के नौकर से खाना मांगा। नौकर का रिएक्शन देख मुझे कुछ समझ ही नहीं आया।

48

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए था- मैंने नौकर से कहा खाना दे दो भूख लगी है तो वो रोने लगा और बोला दो दिन बाद खाना मांग रहे हो। मैं बोला दो क्यों, मैं तो कल रात ही सोया था। तब उसने बताया कि मैं दो दिन सो रहा हूं। 

58

संजय दत्त ने बताया था- नौकर की बात सुनकर मुझे यकीन नहीं हुआ। फिर मैंने फैसला लिया कि मैं नशा नहीं करूंगा, छोड़ दूंगा। ड्रग्स अच्छी चीज नहीं, जिंदगी का नशा ही सबकुछ है।

68

संजय दत्त ने एक अन्य इंटरव्यू में बताया था कि वे बहुत शर्मिले थे और लड़कियों के सामने कूल दिखने के लिए उन्होंने ड्रग्स लेनी शुरू की थी। उन्होंने बताया कि मेरी जिंदगी के 10 साल ऐसे ही बर्बाद हुए। पता ही नहीं चलता था कि कब अपने कमरे में हूं या फिर बाथरूम में। शूटिंग तक करने का मन नहीं होता था। 

78

संजय दत्त ने बताया कि जब उन्हें समझ आया कि ड्रग्स अच्छी चीज नहीं तो उन्होंने अपना इलाज करवाया। इस दौरान भी वे कई मुश्किलों से गुजरे और बमुश्किल इस लत से बाहर आ पाए। उन्होंने यह भी बताया कि आज भी अगर मैं इसके बारे में सोचता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं। 

Recommended Stories