जब ऐश्वर्या राय को पहली बार देखकर उन पर फिदा हो गए थे संजय दत्त, बहनों ने दी थी ये हिदायत

Published : Jul 31, 2020, 09:18 AM IST

मुंबई. संजय दत्त अपनी लाइफ में नायक से खलनायक बनने तक कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी बायोपिक 'संजू' में उनकी जिंदगी के सभी उतार-चढ़ाव देखने के लिए मिले थे। इसमें उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में दिखाया गया है। संजय के केई रिलेशनशिप सुर्खियों में रह चुके हैं। खूबसूरत चेहरे देख अपना दिल हार जाने वाले संजू ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने जब ऐश्वर्या राय को देखा था तो वो उन पर फिदा हो गए थे तो उनके इस किस्से के बारे में बता रहे हैं।

PREV
16
जब ऐश्वर्या राय को पहली बार देखकर उन पर फिदा हो गए थे संजय दत्त, बहनों ने दी थी ये हिदायत

संजय दत्त की ये बात 1993 की है। संजय दत्त और ऐश्वर्या राय को एक मैगजीन का कवर शूट करना था। उस वक्त ऐश्वर्या फिल्मों में नहीं आई थीं। वह मॉडलिंग कर रही थीं और उन्होंने कुछ ऐड्स में काम किए थे। 

26

एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि वह ऐश्वर्या को कोल्डड्रिंक के ऐड में देखकर होश खो बैठे थे। संजय ने बताया था कि जब उन्होंने ऐश्वर्या को पहली बार देखा था तो वो हक्का-बक्का रह गए थे और बोले थे- 'यह खूबसूरत लड़की कौन है?

36

हालांकि, संजय दत्त की बहनों ने उनको सख्त हिदायत दी थी कि वह ऐश्वर्या से दूर रहेंगे। दरअसल, उस वक्त तक संजू बाबा की इमेज बैड ब्वॉय वाली बन चुकी थी। सबको उनके लड़कियों वाले किस्से भी पता चल चुके थे।

46

संजय दत्त ने बताया था कि उनकी बहनों को ऐश्वर्या काफी पसंद थी। वो उनसे मिल भी चुकी थीं। उन्हें ऐश काफी खूबसूरत लगती थीं। बहनों ने संजय को चेतावनी दी थी, उन्हें पटाने की कोशिश बिल्कुल भी मत करना। न उसका फोन नंबर मांगना और न फूल भेजना।

56

वैसे, उस वक्त संजय दत्त ने इंटरव्यू में कहा था कि ऐश्वर्या अगर फिल्मों में आएंगी तो उनकी खूबसूरती खो जाएगी। उनका लॉजिक था कि आप अगर ग्लैमर इंडस्ट्री में आते हैं तो सब बदलने लगता है, आप मच्योर होने लगते हैं और मासूमियत खोने लगते हैं।

66

संजय दत्त ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि अगर वह सड़क पर खड़ी हो जाएंगी तो सारी गाड़ियां उनके लिए आकर रुक जाएंगी। वहीं, अगर खुद एक्टर भी आकर खड़े हो गए तो लोग उन पर ही गाड़ी चढ़ा देंगे। इस घटना के एक दशक बाद संजय दत्त और ऐश्वर्या राय ने 'शब्द' और 'हम किसी से कम नहीं' में साथ काम किया था।

Recommended Stories