जब ऐश्वर्या राय के कारण उड़े संजय दत्त के होश, करना चाहते थे ये काम, पर इनकी वजह से सब रह गया धरा का धरा

मुंबई. 61 साल के संजय दत्त  (sanjay dutt)  ने कुछ महीने पहले ही कैंसर से जंग जीती है। कैंसर को मात देने के बाद वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुट गए हैं। संजय दत्त, अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ फिल्म पृथ्वीराज (film prithviraj) में नजर आने वाले हैं और हाल ही में इसी फिल्म की शूटिंग उन्होंने पांच दिन में पूरी कर ली है। अक्षय कुमार अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके थे, लेकिन संजय दत्त का भाग रह गया था, जिसे उन्होंने मात्र पांच दिन में शूट करके खत्म कर दिया है। फिल्म में अक्षय और संजय दत्त के साथ पहली बार पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (manushi chillar) भी नजर आने वाली हैं। संजय दत्त का शेड्यूल खत्म होने पर डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा- संजय दत्त के साथ हमें छोटा सा भाग शूट करना रह गया था। हमने संजय के साथ 5 दिनों में शूटिंग खत्म कर दी है। कोरोना और उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए हमने सेट पर खास सावधानियां बरती हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 12:25 PM
18
जब ऐश्वर्या राय के कारण उड़े संजय दत्त के होश, करना चाहते थे ये काम, पर इनकी वजह से सब रह गया धरा का धरा

आपको बता दें कि इसी बीच संजय दत्त से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा ऐश्वर्या राय से भी जुड़ा है। आइए, आपको बताते हैं आखिर क्या है यह किस्सा।

28

संजय का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर इस कदर फिदा थे कि उनसे मिलने या फिर उनका फोन नंबर पाने के लिए बेचैन हो गए थे। वे हर हाल में ऐश्वर्या को पाने चाहते थे। 

38

ये इंटरव्‍यू 1993 का, जब ऐश्‍वर्या मॉडलिंग कर रही थीं और उन्‍होंने संजय दत्‍त के साथ एक फैशन मैगजीन के लिए फोटोशूट क‍िया था। तब ऐश्‍वर्या ने मिस इंड‍िया में हिस्‍सा नहीं लिया था। और न ही उनका सलमान खान से अफेयर था। उस वक्त संजय उनपर जान छिड़कते थे।

48

संजय उस समय बड़े स्‍टार थे और ऐश्‍वर्या देश की टॉप मॉडल। संजय ने बताया था क‍ि वह ऐश्वर्या को आमिर खान के साथ एक सॉफ्ट ड्र‍िंक ऐड में देखा था और देखते ही अपने होश खो बैठे थे। उन्होंने उस वक्त कहा था - क्या खूबसूरत लड़की है, कौन है ये?

58

फोटोशूट में संजय ने बताया था क‍ि वह ऐश्‍वर्या की खूबसूरती देखकर हैरान हो गए थे और उनको इम्प्रेस करना चाहते थे। वह उनको फोन नंबर भी लेना चाहते थे। लेकिन उनकी बहनों ने उनको सख्‍त ह‍िदायत दी थी क‍ि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे। न ही उनसे मिलेंगे और न ही उन्हें फोन करेंगे। ऐसा उनकी बहनों ने इसलिए कहा था कि उनकी इमेज उस समय एक बैड ब्वॉय की थी।

68

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक इंटरव्यू में संजय ने ऐश की तारीफ करते हुए कहा था- अगर ऐश्वर्या सड़क पर खड़ी हो जाएगी तो सभी गाड़ियां रूक जाएगी। अगर वहीं मैं खड़ा हुआ तो सभी गाड़ियां मुझ पर चढ़ा देंगे। उन्होंने ऐश्वर्या के फिल्मों में आने को लेकर कहा था- अगर वह फिल्मों में आई तो उनकी खूबसूरती चली जाएगी। इसके पीछे संजय का मानना था कि अगर आप ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखते हो तो सबकुछ बदलने लगता है। 

78

ऐश्वर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों बॉलीवुड नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में बिजी है। वे फिलहाल हैदराबाद में तमिल फिल्म पोंनियिन सेलवन की शूटिंग कर रही हैं।

88

वहीं, संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनती अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2, पृथ्वीराज, शमशेरा, भुज है। संजय इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos