शाहरुख ने आगे बताया, इसके बाद एक लड़के ने मुझे रोक लिया और पूछा कि 'ये कौन है'? चूंकि मैं सेंट कोलंबस स्कूल का था, तो मैंने भी अंग्रेजी में कहा-‘शी इज माय गर्लफ्रेंड'। इस पर गुंडों के हेड ने कहा- गर्लफ्रेंड नहीं है, तेरी भाभी है। इसके बाद मैंने फोर्स करते हुए कहा कि वो लड़की उनकी गर्लफ्रेंड है लेकिन वो लड़का नहीं माना।