जब पत्नी मीरा ने शेयर किए थे बेडरूम सीक्रेट, बताया शाहिद की कौन सी चीज करती है ज्यादा परेशान?

मुंबई. शहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। 7 जुलाई को दोनों ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट की। मीरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हसबैंड के साथ कुछ फोटोज शेयर किए और वेडिंग एनिवर्सरी विश की। इस कपल ने कई बार इंटरव्यूज में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बातें की हैं। एक चैट शो पर शाहिद-मीरा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले थे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 3:30 AM IST
16
जब पत्नी मीरा ने शेयर किए थे बेडरूम सीक्रेट, बताया शाहिद की कौन सी चीज करती है ज्यादा परेशान?

दरअसल, दोनों की जोड़ी एक बार नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर में पहुंचे थे। इस बातचीत के दौरान मीरा कपूर ने बेडरूम सीक्रेट के बारे में बताया था। उन्होंने पति शाहिद को लेकर कहा था कि वो बहुत कंट्रोल मिजाज में रहना पसंद करते हैं। वो ज्यादातर खुद ही चीजों को लेकर उन्हें गाइड करते रहते हैं कि क्या करना है और क्या नहीं।

26

इसके साथ ही एक शो में शाहिद कपूर से पूछा गया था कि बेड पर जाने से पहले वो और उनकी पत्नी मीरा एक-दूसरे को पहली चीज क्या बोलते हैं? इस पर शाहिद से मुस्कुरा कर जवाब दिया, 'आई लव यू।'

36

मीरा राजपूत ने एक शो पर बातचीत के दौरान शाहिद कपूर की सबसे ज्यादा परेशान करने वाली आदत के बारे में भी बताया था। मीरा ने कहा था कि वो बहुत डकारें मारते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है।
 

46

इसी तरह शाहिद ने भी मीरा के बारे में बताया था कि वो तीन-तीन कंबल ओढ़कर सोती हैं और फिर शिकायत करती हैं कि उन्हें बहुत गर्मी लगती है। इस पर जब शाहिद एसी चला देते हैं तो वह उनका कंबल भी खींच लेती हैं। इसके बाद तो उन्हें बिना कंबल के ही सोना पड़ता है। 
 

56

दोनों की कामयाब शादी को कामयाब बनाए रखने वाली सबसे जरूरी चीजों के बारे में बात करते हुए एक बार मीरा राजपूत ने बताया था कि उनके सास-ससुर उनकी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं।

66

शाहिद-मीरा के रिश्ते को क्या चीज नुकसान पहुंचा सकती है इस बारे में मीरा ने बताया था कि वो बोर नहीं होते हैं। दोनों की फिजिकल रिलेशन भी अच्छी चल रही है तो ऐसे में एक-दूसरे के साथ चीट करना शायद उनके लिए दिक्कत का सबब बन सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos