शादी के बाद जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर टेंशन में आ गए थे गौरी के रिश्तेदार, जानें क्या कहा था

मुंबई. कोरोना का कहर दुनियाभर में फैला हुआ है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे है। ऐसे में भारत में एक फिर लॉकडाउन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। आमजनों की तरह ही सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानी, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शाहरुख खान और गौरी को लेकर एक खबर खूब वायरल हो रही है, जिसमें बताया गया कि शादी के बाद गौरी के रिश्तेदारों को शाहरुख के धर्म को लेकर टेंशन हो गई थी। बात आज की करें तो लॉकडाउन में शाहरुख, पत्नी और बच्चों के साथ अच्छा वक्त बिता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 12:06 PM IST / Updated: May 21 2020, 11:46 AM IST

17
शादी के बाद जब शाहरुख खान के धर्म को लेकर टेंशन में आ गए थे गौरी के रिश्तेदार, जानें क्या कहा था

शाहरुख और गौरी की शादी को अब 28 साल हो गए हैं। दोनों को बॉलीवुड के आइडल कपल कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद शाहरुख ने अपनी पत्नी को नमाज और बुर्का पहने को कहा था। लेकिन ऐसा उन्होंने क्यों कहा था इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में दौरान किया था।

27

शाहरुख खान, गौरी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, ये वो वक्त था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा था। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी।

37

शादी में दोनों का अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे थे। लेकिन फिर सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए थे।

47

एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था-  मुझे याद है जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। पुराने विचारों के लोग थे। मैं उन्हें और उनकी सोच का सम्मान करता हूं। जैसे ही मुझे देखा तो सभी बातें करने लगे थे मुस्लिम लड़का.. क्या लड़की का नाम भी बदलेगा, क्या वो मुस्लिम बन जाएगी। उस समय मैंने मजाक में कहा था कि मैंने गौरी को नमाज पढ़ने को बोला है और उसको बुर्का भी पहनना होगा। मेरा इतना कहते ही सभी रिश्तेदार शांत हो गए।

57

बता दें कि कपल ने तीन बार शादी की थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद दोनों का निकाह हुआ। फिर हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई। 

67

शाहरुख ने गौरी से वादा किया था कि शादी के बाद वे उन्हें पेरिस लेकर जाएंगे और एफिल टॉवर दिखाएंगे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मेरी शादी हुई थी तो मैं काफी गरीब था, जबकि गौरी मिडल क्लास फैमिली से थी। ऐसे में बाकी लोगों की तरह ही मैंने उनसे वादा किया था कि शादी के बाद मैं उन्हें पेरिस लेकर जाऊंगा। लेकिन वे वादा पूरा नहीं हुआ क्योंकि न तो उनके पास पैसे थे और न ही एयर टिकट। 

77

उन्होंने बताया था कि वह गौरी को पेरिस तो नहीं ले गए लेकिन पेरिस बोलकर दार्जिलिंग ले गए थे। मुझे राजू बन गया जेंटलमैन के एक गाने की शूटिंग के लिए दार्जिलिंग जाना था। और मुझे लगा कि गौरी ने विदेश यात्रा नहीं की है तो वह ज्यादा नहीं जान पाएंगी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos