जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा को शादीशुदा शाहरुख खान ने सरेआम किया था प्रपोज, फिर मिला था ऐसा जवाब

मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर एक वॉर छिड़ा था। दरअसल, यूजर्स शाहरुख को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे थे। ऐसे में हाल ही में #BoycottShahRukhKhan ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था। दरअसल, इन दिनों शाहरुख की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी, जिसमें वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथ नजर आ रहे थे। इसी फोटो पर लोग भड़के और उनके बायकॉट की मांग की। इतना ही नहीं लोगों ने तो उनकी अपकमिंग फिल्म पठान का विरोध करना शुरू कर दिया। इन्हीं सबके बीच शाहरुख से जुड़ा 21 साल पुराना एक किस्सा भी तेजी से वायरल हो रहा है। ये किस्सा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से भी जुड़ा है। नीचे पढ़े आखिर क्या है शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा से जुड़ा ये किस्सा..

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2021 12:52 PM IST / Updated: Sep 20 2021, 04:28 PM IST
18
जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा को शादीशुदा शाहरुख खान ने सरेआम किया था प्रपोज, फिर मिला था ऐसा जवाब

ये बात कम ही लोग ही जानते है कि 21 साल पहले 2000 में मिस इंडिया कॉम्पिटीशन के दौरान शाहरुख ने सबसे पहले प्रियंका चोपड़ा को शादी के लिए प्रपोज किया था। बदले में प्रियंका का जवाब सुन वे हैरान रह गए थे।

28

बात 2000 में उस वक्त की है, जब प्रियंका चोपड़ा मिस इंडिया पीजेंट कॉम्पिटीशन के टॉप-10 में पहुंची थीं और शाहरुख खान इसके जूरी मेंबर्स में से एक थे।

38

इवेंट के दौरान शाहरुख ने उस वक्त महज 17 साल की प्रियंका चोपड़ा का प्रजेंस ऑफ माइंड चेक करने के लिए एक सवाल किया। हालांकि, उन्होंने पहले ही कह दिया था कि ये एक काल्पनिक सवाल है।

48

सवाल में शाहरुख ने प्रियंका से पूछा कि अगर उन्हें एक स्पोर्ट्समैन, एक अमीर बिजनसमैन या एक शाहरुख खान की तरह एक्टर से शादी करने का मौका मिला तो किससे शादी करेंगी?

58

शाहरुख के इस सवाल का प्रियंका ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था। उन्होंने कहा था-मैं भारत के किसी महान खिलाड़ी से शादी करूंगी, क्योंकि जब मैं घर वापस आऊंगी या वो घर वापस आएगा तो हम एक-दूजे का सपोर्ट करेंगे। मैं अपने पति पर बहुत गर्व करूंगी। प्रियंका का जवाब सुन शाहरुख खान हैरान रह गए थे।

68

बता दें कि इस कॉम्पिटीशन के 6 साल बाद दोनों ने फिल्म डॉन में साथ काम किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद दोनों की जोड़ी ने 2011 में फिल्म डॉन-2 में भी काम किया था।

78

डॉन 2 में काम करने के बाद इनके अफेयर के चर्चे बढ़ने लगे थे। यहां तक कि खबरें शाहरुख के घर तक पहुंच गईं। दोनों के अफेयर की खबरें की वजह से शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी के बीच दरार की खबरें आनी शुरू हो गई थीं। नौबत तो ये तक आ गई थी कि गौरी, शाहरुख से तलाक लेना चाहती थीं।

88

हालांकि, शाहरुख ने गौरी को समझाया लिया था। गौरी ने शाहरुख को वॉर्निंग दी थी कि वो अब कभी प्रियंका के साथ काम नहीं करेंगे। वैसे, डॉन के बाद दोनों कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए।

ये भी पढ़े- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़े- ये क्या हुआ करीना कपूर के चेहरे को, लाल धब्बों के साथ दिखी झुर्रियां, बिना मेकअप सेक्सी ड्रेस में आई नजर

ये भी पढ़े- आखिर क्यों बॉबी देओल को पसंद नहीं थी पापा की कोई भी बात, बेटे के बगावती तेवर देख उड़ गई थी धर्मेंद्र की नींद

ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos