जब सोहेल खान की पत्नी ने इस एक्ट्रेस के साथ की गंदी हरकत, बदला लेने पार कर दी थी सारी हदें

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। इस वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कड़े कदम उठा रही है। फिर भी महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सोहेल खान (sohail khan) पत्नी सीमा खान (seema khan) और एक्ट्रेस नीलम कोठारी (neelam kothari) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीमा ने नीलम से जलन के कारण एक गंदी हरकत कर दी थी। हालांकि, आज भी दोनों अच्छी दोस्त हैं। आपको बता दें कि सोहेल, सलमान खान (salman khan) के छोटे भाई है। सोहेल इन दिनों घर पर टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आइए, आपको बताते हैं ये किस्सा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2020 12:40 PM / Updated: Dec 16 2020, 10:20 AM IST
111
जब सोहेल खान की पत्नी ने इस एक्ट्रेस के साथ की गंदी हरकत, बदला लेने पार कर दी थी सारी हदें

सोहेल खान की पत्नी सीमा खान इस वक्त वेब शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (fabulous lives of bollywood wives) को लेकर चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मजेदार किस्सा बताया। सीमा ने बताया कि एक बार जलन के चलते उन्होंने नीलम के बालों में च्यूइंगम चिपका दी थी।

211

इंटरव्यू के दौरान सीमा ने बताया- मुझे नीलम के बालों से बहुत जलन होती थी। इसके बाल खूबसूरत, लंबे थे और मुझे जलन होती थी। मैं बहुत परेशान थी। मुझे इतनी जलन हुई कि मैंने उसके बालों में च्यूइंगम चिपका दिया था। पूरी पार्टी में वह बालों में गम लगाए घूमती रही। इस पर नीलम ने उनकी बात काटते हुए कहा, तुमको जलन नहीं थी बस तुम पागलपन कर रही थी।

311

फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में सीमा खान, नीलम कोठारी, महीप कपूर और भावना पांडे भी नजर आई हैं। इसमें गेस्ट अपीयरेंस में एकता कपूर, करन जौहर, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और सुहाना खान भी दिखाई दिए हैं।

411

आपको बता दें कि इस सीरीज को देखने के बाद फैन्स के मन में एक कन्फ्यूजन पैदा हो गया है। लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि सोहेल और सीमा साथ क्यों नहीं रह रहे हैं। और वे अपने शक को दूर करने के लिए तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

511

दरअसल, सीजन के पहले एपिसोड में सोहेल, सीमा के घर पर एंटर करते दिखाए जाते हैं। इस पर वह कहती हैं- सोहेल आ गए हैं। इससे फैन्स को लग रहा है कि दोनों साथ नहीं रहते हैं।

611

बता दें कि खान परिवार में अरबाज और मलाइका अरोड़ा भी पहले अलग रहने लगे थे और बाद में दोनों का तलाक भी हो गया था। अब इन दोनों को लेकर लोगों के मन में शक पैदा हो गया है।

711

वहीं, चौथे एपिसोड में दोनों का बड़ा बेटा निर्वाण यूएस से आता है। वह सीमा का नया डिजाइन किया घर देखता हैं। इस पर वे वह कहती हैं कि उनके साथ निर्वाण और समय बिताएं।
 

811

निर्वाण कहते हैं कि वह उनसे मिलने आते रहेंगे लेकिन सीमा को ये बात बुरी लगती है। इसके बाद निर्वाण जवाब देता हैं कि आप तो ऐसे बोल रही है जैसे मैं बहुत दूर रहता हूं। वह आगे कहता हैं- मैं तो बस सड़क के उस पार रह रहा हूं।

911

सीमा कैमरे में कहती हैं- मैं निर्वाण को ज्यादा नहीं देख पाती। वह अपने पापा के साथ रहता है और यहां आता-जाता है। वे कहती हैं कि यह निर्वाण की सबसे खराब बात है। इसके बाद ट्विटर पर यूजर्स ट्वीट करने लगे। लोग ये सवाल करने लगे कि क्या सोहेल और सीमा अलग रहते हैं।

1011

वैसे, आपको बता दें कि सीमा और सोहेल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी जैसी है। सीमा का असली नाम सीमा सचदेव है, वह पंजाबी हिंदू परिवार से हैं। सीमा की सोहेल से पहली मुलाकात तब हुई जब वह मुंबई में करियर बना रही थीं।

1111

सोहेल और सीमा पहली ही नजर में एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। हालांकि, दोनों का ये रिश्ता उनके घरवालों को मंजूर नहीं था। खासकर सीमा का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। सोहेल के डायरेक्शन में 1998 में बनी फिल्म जब प्यार किया तो डरना क्या रिलीज हुई। इसी दिन सोहेल ने सीमा संग घर से भागकर आर्य समाज मंदिर में फिल्मी स्टाइल में शादी कर ली। आर्य समाज मंदिर में शादी करने से पहले दोनों ने निकाह भी किया। वहीं, बाद में दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। सीमा और सोहेल के दो बच्चे निरवान और योहान है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos