शूटिंग के दौरान एक सीन में शाहरुख, सनी को चाकू मारने वाले थे। फिल्म की स्क्रिप्ट ही यही थी। इस सीन को लेकर सनी की यश चोपड़ा से काफी बहस हुई थी। उनका कहना था कि फिल्म में वो एक कमांडो हैं, ऐसे में उन्हें एक आम लड़का कैसे चाकू मार देगा। लेकिन डायरेक्टर ने कहा तो सीन करना पड़ा। इस सीन को शूट करने के दौरान सनी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपने पैंट फाड़ दी थीं।