28 साल पहले जब गुस्से में खुद पर काबू नहीं रख पाए थे सनी देओल, 1 वजह से फाड़ डाली थी अपनी ही पैंट

मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपनी दमदार एक्टिंग को बदौलत उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। सनी स्क्रीन पर गुस्सा दिखाने के लिए फेमस है। और उनका यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है। लेकिन सनी रील लाइफ की जगह कभी-कभी रियल लाइफ में भी गुस्सा हो जाते हैं। ऐसा ही एक सनी का 28 साल पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा 1993 में आई फिल्म डर (Darr) से जुड़ा है। यश चोपड़ा (Yash Chopra) की इस फिल्म में सनी के साथ शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawla) लीड रोल में थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 12:26 PM IST
110
28 साल पहले जब गुस्से में खुद पर काबू नहीं रख पाए थे सनी देओल, 1 वजह से फाड़ डाली थी अपनी ही पैंट

फिल्म डर में सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में थे और फिल्म में शाहरुख खान ने विलेन का किरदार निभाया था। आपको बता दें कि ये वो वक्त था जब शाहरुख ने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था। बता दें कि इस फिल्म में सनी इतने गुस्सा हो गए थे उन्होंने शाहरुख की वजह से अपनी पैंट फाड़ डाली थी।

210

फिल्म 'डर' बॉक्स ऑफस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म ने शाहरुख के करियर को उछाल दिया था। लेकिन इस फिल्म की वजह से सनी और शाहरुख के बीच मनमुटाव पैदा हो गया। इसके बाद फिर कभी दोनों ने साथ में काम नहीं की।

310

फिल्म में शाहरुख ने एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया, जो हर कीमत पर किरण यानी जूही चावला को पाना चाहता है। उस समय सनी देओल बड़े स्टार थे, इसलिए डायरेक्टर यश चोपड़ा ने उन्हें ये ऑफर दिया था कि वो राहुल मेहरा और सुनील मल्होत्रा में से एक किरदार को चुन लें।

410

सनी को लगा कि उनके लिए सुनील मल्होत्रा का कैरेक्टर सही रहेगा। वहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स द्वारा रोल ठुकराए जाने के बाद ये फिल्म आई शाहरुख के पास आई। शाहरुख ने इस फिल्म में अपनी जान लगा दी और उनका रोल सभी स्टार्स पर भारी पड़ा।

510

एक इंटरव्यू में सनी ने खुलासा किया था कि जब फिल्म 'डर' बनाई गई तो मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था कि इस फिल्म में विलेन को हीरो से ज्यादा दमदार तरीके से दिखाया जाएगा। जब मुझे पता चला कि इस फिल्म का अंत कुछ ऐसा होना है तो मैं हैरान रह गया था। मुझसे झूठ कहा गया था। इसी वजह से मैं कभी भी यशराज के साथ काम नहीं किया।

610

सनी ने इंटरव्यू में बताया था- फिल्म में लोगों ने मुझे भी पसंद किया था। शाहरुख को भी पसंद किया गया। फिल्म के साथ मुझे बस इतनी समस्या थी कि मुझे नहीं पता था कि वे विलेन को इतनी अहमियत देंगे।

710

शूटिंग के दौरान एक सीन में शाहरुख, सनी को चाकू मारने वाले थे। फिल्म की स्क्रिप्ट ही यही थी। इस सीन को लेकर सनी की यश चोपड़ा से काफी बहस हुई थी। उनका कहना था कि फिल्म में वो एक कमांडो हैं, ऐसे में उन्हें एक आम लड़का कैसे चाकू मार देगा। लेकिन डायरेक्टर ने कहा तो सीन करना पड़ा। इस सीन को शूट करने के दौरान सनी इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने अपने पैंट फाड़ दी थीं।

810

सनी ने कहा था- मैं उस समय इतने गुस्से में था कि अपने हाथों से मैंने अपनी ही पैंट फाड़ दी और इस बात का मुझे अहसास भी नहीं हुआ। ये नाजारा देख सेट पर मौजूद हर इंसान हैरान रह गया। इतना ही नहीं लोगों को सनी देओल के गुस्से से इतना डर लगने लगा कि सब चुपचाप सनी के आस-पास से खिसक लिए। हालांकि, कुछ देर बाद जब सनी का गुस्सा ठंडा हुआ तब उन्हें अहसास हुआ कि इतना गुस्सा ठीक नहीं था और उन्होंने खुद ही सेट का माहौल ठीक भी किया।

910

इस घटना के बाद 16 साल तक दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे से बात नहीं की। सनी ने बताया - ऐसा नहीं है कि मैं बात नहीं करता हूं लेकिन मैं बात करने से बचता हूं, वैसे भी मैं ज्यादा सोशल नहीं हूं।

1010

वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी के पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। वहीं, शाहरुख खान 2018 के बाद फिल्म पठान में नजर आएंगे। कोरोना की वजह से फिलहाल फिल्म की शूटिंग रूकी हुई है। वहीं, जूही चावला अब फिल्मों में कम ही दिखाई देती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos