इसी बीच दोनों एक्टर्स ने एक और फिल्म साथ में साइन की। उसकी कास्ट भी वहीं थी जिसमें अनिल, सनी और श्रीदेवी थे। सनी ने शूट पर अनिल से बात नहीं की और उन्हें अवॉइड करते रहे। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी, अनिल से बहुत कम बोलते थे या यूं कहिए उनसे उखड़े-उखड़े रहते थे।