मीना कुमारी की फिल्म 'साहिब, बीवी और गुलाम' (1962) भी हिट रही थी। इस फ़िल्म में मीना कुमारी ने ‘छोटी बहू’ के किरदार को जिंदा कर दिया। मीना कुमारी ने 'परिणीता' (1953), 'दायरा'(1953), 'एक ही रास्ता' (1956), 'शारदा' 1957), 'दिल अपना और प्रीत पराई' (1960), 'दिल एक मंदिर' (1963), 'काजल' (1965) और 'फूल और पत्थर' (1966) उनकी चुनिंदा हिट फिल्में हैं।