इसके बाद एमा ने 'ना मालूम अफराद 2', 'अर्थ 2', 'छुप्पन छुपाई', '7 दिन मोहब्बत इन' और 'जवानी फिर नहीं आनी 2' और 'काफ कंगना' जैसी पाकिस्तानी फिल्मों के गानों को आवाज़ दी। वे 'इंतज़ार', 'पगली', 'मेरे बेवफा' और 'अमानत' जैसे सीरियल्स के गानों को भी आवाज़ दे चुकी हैं।