जॉर्डन की क्वीन रानिया अल यासीन ने अपनी बेटी की सगाई की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- बधाई हो, मेरी सबसे प्यारी ईमान। तुम्हारी मुस्कान हमेशा प्यार का उपहार रही है, जिसे मैंने तुम्हारे जन्म के दिन से संजोया है। मैं तुम्हारे और जमील के लिए खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगती हूं।