कौन और किस देश की है ये राजकुमारी, जो 28 साल के फाइनेंसर को दे बैठी दिल, 9 दिन पहले कर ली सगाई

Princess Iman bint Abdullah of Jordan: पश्चिम एशियाई देश जॉर्डन की राजकुमारी ईमान बिंत अब्दुल्ला ने हाल ही में 6 जुलाई को अपने ब्वॉयफ्रेंड से सगाई कर ली। 25 साल की ईमान बिंत अब्दुल्ला जॉर्डन के शाही परिवार (Royal Family) हाशिमाइट्स राजवंश (हाशिमों के खानदान) से ताल्लुक रखती हैं। राजकुमारी ईमान जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्वीन रानिया अल यासीन की सबसे बड़ी बेटी हैं। इस पैकेज में जानते हैं जॉर्डन की राजकुमारी और उनके होनेवाले पति के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 2:35 PM IST / Updated: Jul 17 2022, 11:02 AM IST
18
कौन और किस देश की है ये राजकुमारी, जो 28 साल के फाइनेंसर को दे बैठी दिल, 9 दिन पहले कर ली सगाई

जॉर्डन की प्रिंसेस ईमान बिंत अब्दुल्ला का जन्म 27 सितंबर, 1996 को राजधानी अम्मान के किंग हुसैन मेडिकल सेंटर में हुआ था। ईमान अपने चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की हैं। उनके बड़े भाई क्राउन प्रिंस हुसैन, छोटी बहन प्रिंस सलमा और भाई प्रिंस हाशेम हैं। 

28

प्रिंसेस ईमान बिंत अब्दुल्ला और उनके भाई-बहन सोशल मीडिया पर नहीं हैं लेकिन उनकी मां क्वीन रानिया अल अब्दुल्ला सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

38

जॉर्डन की क्वीन रानिया अल यासीन ने अपनी बेटी की सगाई की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ उन्होंने लिखा- बधाई हो, मेरी सबसे प्यारी ईमान। तुम्हारी मुस्कान हमेशा प्यार का उपहार रही है, जिसे मैंने तुम्हारे जन्म के दिन से संजोया है। मैं तुम्हारे और जमील के लिए खुशहाल जिंदगी की दुआ मांगती हूं। 

48

बता दें कि ईमान बिंत अब्दुल्ला के होने वाले शौहर का नाम  जमील अलेक्जेंडर थर्मियोटिस है। जमील का जन्म वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हुआ था। 28 साल के जमील ग्रीक फैमिली से आते हैं।

58

जमील ने एमबीए की डिग्री ली है। फिलहाल वो बिग एपल में वेंचर कैपिटल फंड में बतौर मैनेजिंग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं। वहीं जमील की होनेवाली शरीक-ए-हयात ईमान बिंत अब्दुल्ला 2014 में ग्रैजुएशन कम्पलीट किया था। 

68

जॉर्डन की प्रिंसेस ईमान जब 12 साल की थीं तब उन्होंने मिडल ईस्ट चैंपियनशिप हॉर्स शो में पार्टिसिपेट किया था। इस कॉम्पिटिशन में उन्हें सेकंड पोजिशन मिली थी। 2014 में ईमान को इंटरनेशनल अकादमी ऑफ अम्मान की ओर से टॉप फीमेल एथलीट का अवॉर्ड भी मिल चुका है।

78

प्रिंसेस ईमान फिलहाल वॉशिंगटन की जार्जटाउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रही हैं। इसी यूनिवर्सिटी में उनके भाई क्राउन प्रिंस हुसैन भी हैं। बता दें कि जॉर्डन की प्रिंसेस पैगंबर मुहम्मद की 42वीं पीढ़ी की वंशज हैं। 

88

प्रिंसेस ईमान 2010 में स्वीडन की क्राउन प्रिंसेस विक्टोरिया और प्रिंस डेनियल की शादी में शरीक हुई थीं। इस दौरान हर किसी की नजरें बस ईमान पर ही टिकी थीं। ईमान कई मौकों पर बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आ चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos