रणवीर के मुताबिक, उनकी मां को वैसी फिल्में बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं, जिनमें रणवीर द्वारा निभाए गए किरदार की मौत हो जाती है। 'बाजीराव मस्तानी' के क्लाइमेक्स सीन में रणवीर यानी बाजीराव की मौत हो जाती है। फिल्म का ये सीन देखकर उनकी मां बेहद दुखी हो गईं थी और फिर बेटे को आधे घंटे तक सीने से लगाए रही थीं।