सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर सिंगर उदित नायारण (Udit Narayan) आज यानी 1 दिसंबर को 67 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था। आपको बता दें कि अपने करियर में 1200 से ज्यादा सॉन्ग गाने वाले उदित ने इंडस्ट्री में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े। कहा जाता है कि तकरीबन 10 साल तक उन्हें इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा और फिर एक गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। बता दें कि 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक (Qayamat Se Qayamat Tak) के गाने पापा कहते है बड़ा नाम करेगा... ने उदित की किस्मत पलट दी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद भी उदित को आत्महत्या करने का ख्याल आता था, नीचे पढ़ें इसके पीछे की चौंका देने वाली वजह...

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2022 6:57 AM IST

16
सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह

आपको बता दें कि पापा कहते हैं.. गाने के बाद पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद उन्हें कई सारे अवॉर्ड्स भी मिले। उन्हें 4 बार सिंगिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलुगु, मलयालम, ओडिया, तमिल, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषाओं में गाने गाए हैं।

26

सिंगिंग में खूब नाम कमाने वाले उदित नारायण को उस वक्त पॉपुलैरिटी भारी पड़ गई थी जब उन्हें धमकी भरे कॉल्स आने लगे थे और इसकी वजह से उनके मन में आत्महत्या करने का ख्याल आने लगे थे। 

36

रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ कुछ होता है फिल्म के गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए और इसके बाद उनसे पैसा वसूल करने के लिए धमकी भरे फोन कॉल्स आने लगे थे। धमकी देने वाले उन्हें रुपए देने के साथ काम तक छोड़ने की बात कहने लगे थे। ये बात खुद उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में दौरान कही थी। 

46

उदित नारायण की प्रोफेशनल लाइफ जितनी पॉपुलर रही उतना ही वे अपनी पर्सनल लाइउ को लेकर भी लाइमलाइट में रहे। दरअसल, उन्होंने लाइफ में 2 शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी रंजना नारायण और दूसरी दीपा नारायण हैं। 

56

रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपनी पहली शादी को झूठा बताया था। फिर जब पहली पत्नी को लेकर विवाद बढ़ा तो उदित को उन्हें कानूनी तौर पर अपनाना पड़ा था। हालांकि, बाद में दोनों समझौता हुआ और वह अपनी दूसरी पत्नी और बेटे आदित्य नारायण के पास लौट आए। 

66

उदित नारायण के करियर की बात करें तो उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गाने गाए। उन्होंने बड़े दिलवाला, त्रिदेव, डांसर, कभी हां कभी ना. विश्वात्मा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इश्क, कुछ कुछ होता है, तेरे नाम, दिल्लगी, हम साथ साथ हैं, लगान, वीर जारा, ओम शांति ओम, स्वदेस जैसी फिल्मों में गाने गाए।
 

ये भी पढ़ें
31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित

सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में

अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS 

FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में, TOP 10 की लिस्ट में जानें कौन-कौन शामिल

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos