राजेश खन्ना से विनोद खन्ना तक, बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने कैंसर की वजह से गवां दी जान

Published : Feb 04, 2020, 08:59 AM IST

मुंबई. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसे हो जाए उसकी जान लेकर ही मानती है। इसके प्रकोप से बॉलीवुड तक नहीं बचा। सिनेमा जगत में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिन्होंने कैंसर के चलते अपनी जान गवां दी। दरअसल, आज यानी की 4 फरवरी को विश्व कैंसर डे मनाया जाता है। ऐसे उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने कैंसर की वजह दुनिया को अलविदा कह गए। 

PREV
15
राजेश खन्ना से विनोद खन्ना तक, बॉलीवुड के वो सितारे जिन्होंने कैंसर की वजह से गवां दी जान
सुपरस्टार और लेजेंड एक्टर राजेश खन्ना अपनी एक्टिंग से सभी का मन मोह लेते थे। फिल्म 'आनंद' में राजेश खन्ना ने कैंसर पीड़ित युवक का किरदार निभाया था और रियल लाइफ में भी उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके लिवर में इंफेक्शन था, जिस वजह से अंतिम दिनों में उनकी किडनी ने काम करना बंद कर दिया था।
25
कैंसर की वजह से विनोद खन्ना ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत कैंसर के कारण 2017 में हुई थी। उन्हें ब्लैडर कैंसर था। इस कैंसर के पेशाब के दौरान जलन होना, पेशाब का रंग लाल होना, खुलकर पेशाब न आना, रक्तस्राव होना आदि मुख्य लक्षण हैं। इसका इलाज कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और रेडिएशन थेरेपी से संभव है।
35
वेलकम जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर फिरोज खान की भी मौत कैंसर की वजह से ही गई थी। साल 2008 में कैंसर से लड़ते-लड़ते बैंगलोर में 27 अप्रैल 2009 में उन्होंने दम तोड़ा दिया था।
45
फिल्म 'मदर इंडिया से' सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नरगिस की मौत कैंसर के कारण हुई थी। नरगिस ने सुनील दत्त से शादी की थी और संजय दत्त नरगिस और सुनील के ही बेटे हैं। आज वो सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमा चुके हैं। नरगिस ने 3 मई, 1981 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। इसके बाद सुनील दत्त ने दूसरी शादी नहीं की थी। उन्होंने अकेले ही तीन बच्चों की परवरिश की है।
55
डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल ने बॉलीवुड में अपने जीजा यानी राजेश खन्ना के साथ डेब्यू किया था। बता दें, एक्ट्रेस होने के साथ ही वो एक कॉस्टयूम डिजाइनर भी रहीं। उनकी मौत 10 नवंबर 2009 को कैंसर की वजह से हुई थी।

Recommended Stories