मुंबई. आज यानी 5 जून को दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2021) मनाया जा रहा है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करना है। क्योंकि आधुनिकता की दौड़ में धरती पर प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। वैसे, तो पर्यावरण को बचाने के लिए कई लोग काम कर रहे हैं। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस काम में सहयोग करते नजर आते रहते हैं। आपको बता दें कि कई सेलेब्स है जिन्होंने अपने आलीशान बंगलों के साथ शानदार गार्डन भी बनाया है ताकि घर के आसपास हरियाली बनी रहे और प्रदूषण कम हो। इन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)। अक्षय का होम गार्डन भी उनके घर की तरह ही शानदार है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आपको उनके गार्डन की कुछ फोटोज दिखाने जा रहे हैं।
अक्षय कुमार का जुहू में आलीशान बंगला है। सी फेसिंग इस बंगले का इंटीरियर उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना ने किया है। फिलहाल अक्षय फैमिली के साथ घर पर ही वक्त बिता रहे हैं। वे अक्सर पत्नी और बेटी नितारा के साथ इसी गार्डन में टाइम स्पेंड करते हैं।
210
उनके इस बंगले में एक स्पेशल पॉन्ड है, जिसके ऊपर करीब 13 हैंगिंग लाइट लगी हुईं हैं। इसके अलावा घर की एक दीवार पर पूरी फैमिली के नए-पुराने फोटोज लगा रखे हैं।
310
ग्राउंड फ्लोर पर लिविंग एरिया, डाइनिंग एरिया, किचन, होम थिएटर हैं। उनके घर के बाहर का गार्डन एरिया भी बेहद खूबसूरत है।
410
ट्विंकल को गार्डनिंग का शौक है। उन्होंने अपने गार्डन में कई वैरायटी के फूल और पेड़ लगा रखे हैं। वे ही पूरे गार्डन की देखभाल भी करती है।
510
उन्होंने अपने गार्डन में स्पेशली आम के पेड़ लगाएं हैं। दरअसल, उनके पिता राजेश खन्ना के बंगले आशीर्वाद में भी आम के पेड़ लगे थे। बचपन में ट्विंकल अपनी छोटी बहन रिंकी के साथ पेड़ पर चढ़कर खूब आम तोड़ा करती थीं।
610
घर के गार्डन को शानदार तरीके से डेकोरेट किया गया है। गार्डन में बड़ी-बड़ी मूर्तियां। बैठने के लिए संगमरमर की कुर्सियां के साथ डाइनिंग टेबल भी देखी जा सकती है।
710
उन्होंने अपने घर में प्रकृति को पूरा तवज्जो दी है। अक्षय के घर के गार्डन देखने लायक है। उनके गार्डन में एक से बढ़कर एक पेड़ पौधे भी हैं।
810
विशाल बोगनवेलिया की झाड़ियां, इनडोर पॉन्ड घर की सुंदरता को चार चांद लगा देता है। अक्षय के घर के डाइनिंग एरिया से गार्डन दिखता है। गार्डन में अलग-अलग जगहों पर झूले भी लगा रखे हैं।
910
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। उनके लिए यह बात फेमस है कि वे संडे को काम नहीं करते है। वे इस अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय करते हैं।
1010
इस वक्त अक्षय करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।