Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

एंटरटेनमेंट डेस्क. पूरे हफ्ते बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। इस दौरान जहां कुछ सेलेब्स तो सलीके के कपड़ों में दिखे लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपने कपड़ों से चौंका दिया। हमेशा ही अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए फेमस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) इस हफ्ते अपने घर से ऐसे-ऐसे कपड़े पहनकर निकली कि हर कोई हैरान रह गया। उनके कपड़ों ने तो इंटरनेट तक हिला दिया। हाल ही में वे मुंबई की सड़कों पर बर्गर खाती नजर आई। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की टू-पीस बिकिनी पहन रखा थी। साथ ही लोअर साइड जालीदार दुप्पटा कैरी कर रखा था। उनकी फोटोज और वीडियोज जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई देखने वाले शॉक्ड रह गए और हमेशा की तरह उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे। वैसे, आपको बता दें कि उर्फी को ट्रोल करने वालों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उर्फी के अलावा और भी सेलेब्स अजीबोगरीब आउटफिट्स में डिफरेंट प्लेसेस पर नजर आए। नीचे देखें वर्स्ट मोमेंट ऑफ द वीक सीरीज के तहत सेलेब्स की अजीबोगरीब कपड़ों में फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 1:26 AM IST
17
Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई की सड़कों पर टू-पीस बिकिनी पहने घूमती नजर आई। उनकी फोटोज और वीडिओज देखकर एक शख्स ने कहा- एक संस्कारी देश में यह सब कैसे हो सकता है। एक ने पूछा- क्या हर वक्त जरूरी है इस तरह के कपड़े पहनना। 

27

बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद ता एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अपने बदन पर तार लपेटे नजर आई थी। इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी भड़के नजर आए थे। 

37

प्रियंका चोपड़ा की हाल में पति निक जोनास के साथ के रोमांटिक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वे काफी बोल्ड ड्रेस में नजर आई थी। उनकी ये जैसे ही वायरल हुई लोगों ने उनके पर कमेंट्स करते हुए खूब भड़ास निकाली। कुछ ने तो उनके पैरों को मर्दों के पैर जैसा चक कह दिया था।

47

प्रेग्नेंट आलिया भट्ट हाल ही में ओवर साइज कुर्ता और पजामा पहने मुंबई में स्पॉट हुई। हमेशा अपने आउटफिट से फैन्स को इम्प्रेस करने वाली आलिया का स्टाइल लोगों को पसंद नहीं आया। 

57

तमन्ना भाटिया बीते दिनों अजीबोगरीब फ्रॉक पहने मुंबई में नजर आई। उनकी इस फ्रॉक में ढेर सारे घेरदार लेयर थे जो काफी अजीब लग रहे थे। इस दौरान वे बिना मेकअप भी नजर आई।

67

तेजस्वी प्रकाश ने जब से बिग बॉस जीता है तभी से लाइमलाइट में बनी हुई है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब वे मुंबई की सड़कों पर न दिखे। हाल ही में ऑफ शोल्डर टॉप और जीन्स में सैलून के बाहर नजर आई। इस दौरान वे बार -बार अपने टॉप को एडजेस्ट करती नजर आई।

77

आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन इस दौरान आमिर का जो लुक सामने आया वो थोड़ा अजीब था। उन्हें देखकर लगा कि वे घर के कपड़ें और चप्पल पहन ही स्क्रीनिंग में पहुंच गए। 

 

ये भी पढ़ें
उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos