तिरंगा ओढ़ आखिरी सफर पर निकले दिलीप कुमार, बेटे अभिषेक के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन

मुंबई. बॉलीवुड में ट्रेडजी किंग के नाम से फेमस दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की अंतिम यात्रा उनके बांद्रा स्थित घर से शुरू हुई। उनको सांता क्रूज कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उन्हें आखिरी सलामी देने बड़ी संख्या में जवान इकट्ठा हुए। वहीं, अंतिम यात्रा से पहले उनकी डेड बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया। इस दौरान पत्नी सायरा बानो को रिश्तेदार संभालते नजर आए। बता दें कि दिलीप कुमार ने बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में आखिर सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें अंतिम विदाई देने बॉलीवुड सेलेब्स धर्मेंद्र, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, अनुपम खेर, विद्या बालन, शबाना आजमी, जॉनी लिवर, रजा मुराद सहित कई सेलेब्स पहुंचे। इस मौके पर अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। नीचे देखें दिलीप साहब की अंतिम यात्रा की फोटोज...

 

Asianet News Hindi | Published : Jul 7, 2021 11:04 AM IST / Updated: Jul 07 2021, 05:47 PM IST
111
तिरंगा ओढ़ आखिरी सफर पर निकले दिलीप कुमार, बेटे अभिषेक के साथ अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ दिलीप साहब की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। बता दें कि अमिताभ ने दिलीप कुमार के साथ एक मात्र फिल्म शक्ति में काम किया था।

211

जैसे ही दिलीप साहब के अंतिम दर्शन करने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे भीड़ के साथ ही कैमरामैन ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। 

311

दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने मौजूद कई लोगों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। 

411

दिलीप कुमार की बॉडी को तिरंगे में लपेटा गया। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। 

511

ट्रेजडी किंग को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में फैन्स और रिश्तेदार पहुंचे। कई उनकी अर्थी को कंधा भी देते नजर आए।

611

दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। 

711

दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो इस दौरान बेहद गमगीन नजर आई। उनकी हालत इतनी खराब थी कि रिश्तेदारों की मदद से चल पा रही थी।

811

रणबीर कपूर काले रंग का पठानी सूट पहन ट्रेजडी किंग को अंतिम विदाई देने पहुंचे। 

911

शाहरुख खान भी दिलीप साहब की मौत की खबर सुनकर भागे चले आए। शाहरुख उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

1011

रजा मुराद दिलीप साहब के अंतिम दर्सन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने काले रंग का पठानी सूट पहन रखा था।

1111

85 साल के धर्मेंद्र चेहरे पर मास्क लगाए और आंखों में उदासी लिए दिलीप साहब को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos