A Thursday की यामी गौतम की देखें सेक्सी अदाएं, हर एक तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने

मुंबई. एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami gautam) इन दिनों अपनी फिल्म 'ए थर्सडे'(A Thursday) को लेकर चर्चा में हैं। यह मूवी शुक्रवार यानी 18 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। लोगों ने इस मूवी को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों को यामी की मूवी अच्छी लगी तो कुछ लोगों को कहानी में दम नहीं लगा। इस मूवी में यामी गौतम के अलावा डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया और अतुल कुलकर्णी अहम भूमिका में हैं। रील लाइफ में निगेटिव किरदार निभाने वाली यामी गौतम रियल लाइफ में बेहद ही हसीन है। आइए उनकी मूवी के बारे में बात करते करते उनकी हॉट लुक्स की तस्वीरें देखें...

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 5:47 PM IST
17
A Thursday  की  यामी गौतम की देखें सेक्सी अदाएं, हर एक तस्वीर देख फैंस की बढ़ गई धड़कने

 'ए थर्सडे' में यामी गौतम नैना का किरदार में नजर आईं। स्कूल टीचर नैना जायसवाल सबकी चहेती होती हैं। स्कूल के बच्चों को बहुत प्यार करती हैं। 
 

27

नैना खूबसूरत स्वभाव को देखते हुए उनकी मां, ब्रॉयफ्रेंड यहां तक की हर कोई चाहता है। जिस प्ले स्कूल की टीचर होती हैं वहां के बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं। लेकिन 3 हफ्ते की छुट्टी के बाद जब वो वापस लौटती हैं तो उनका किरदार बदला होता है।

37

नैया 16 बच्चों को अगवा कर लेती हैं।इसके बाद पुलिस को फोन करके कुछ मांग करती है। पूरी कहानी जानने के लिए फिल्म देखना होगा।

47

यामी इस किरदार को निभाकर बेहद खुश हैं। उनकी एक्टिंग की हर तरफ तारीफ हो रही है। वो मूवी में अपने दमदार अभिनय से हर किसी को हैरान करके रख दीं हैं।

57

यामी गौतम को एक बीमारी है जिसकी वजह से खुद को खूबसूरत बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। स्किन कंडीशन है। जिसकी वजह से उनके चेहरे पर दाने निकल जाते हैं। यामी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो खुद को इसके लिए स्वीकार कर ली हैं और अब खुश हैं।

67

बता दें कि यामी गौतम ने 4 जून 2021 को  डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) के साथ सात फेरे लिए थे। उन्होंने गुपचुप शादी करके सबको हैरान कर दिया था। 
 

77

यामी गौतम ने 'विकी डोनर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई मूवी की। जिसमें टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, बाला, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, और गिन्नी वेड्स सनी ,'भूत पुलिस'जैसी फिल्मों शामिल है।

और पढ़ें:

INDIA’S GOT TALENT में DHARMENDRA और किरण खेर ने किया डांस, SHILPA SHETTY ने 'वीरू' के बारे खोला एक राज

राजीव कपूर और संजय दत्त की फिल्म TOOLSIDAS JUNIOR TRAILER का ट्रेलर हुआ रिलीज

Anmol Ambani-Khrisha Shah के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में पहुंचीं जया बच्चन, ये बड़ी नेता भी आईं नजर,देखें फोटोज

Farhan Akhtar क्या बनने वाले हैं पिता? शिबानी दांडेकर की तस्वीर देख फैंस लगा रहे हैं कयास

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos