प्रिया प्रकाश वारियर
'विंक गर्ल' के नाम से मशहूर हुई प्रिया प्रकाश वारियर भी सोशल मीडिया के जरिए रातों रात फेमस हो गई थीं। वैसे तो प्रिया मलयालम एक्ट्रेस हैं, पर उनकी आंख मारने की अदा ने सभी को दीवाना बना दिया था और कुछ घंटों में ही शोहरत दिलाई थी। फिल्म 'ओरु अदार लव' में प्रिया का यह सीन काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो आंख मारती नजर आती हैं।