एकता कौल
'मेरे अंगने में', 'बड़े अच्छे लगते हैं' और 'रब से सोणा इश्क' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस एकता कौल ने 4 जून को एक बेटे को जन्म दिया था। उनके बेटे को दुनिया में आए 22 दिन पूरे हो चुके हैं। एकता कौल की बेटे के साथ हसबैंड सुमीत व्यास ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की थी। इसमें एक्ट्रेस लाडले को प्यार करती नजर आई थीं। प्रेग्नेंसी के दौरान सुमीत व्यास पत्नी का खाने पीने से लेकर सभी चीजों का काफी ख्याल रखा करते थे। बता दें, एकता और सुमीत की शादी 2018 में हुई थी। सुमीत ने एक्ट्रेस से दूसरी शादी की है और दोनों के बीच 7 साल का अंतर है। एक्टर ने पहली शादी शिवानी टंकसले से की थी। हालांकि, 2017 में इस कपल का तलाक हो गया था।