गृह प्रवेश की तस्वीरों के साथ रुहानिका ने प्यारा सा नोट भी लिखा है। इसमें उन्होंने कहा- मेरे अपनों के लिए, मेरे सपनों के लिए, मेरे आज के लिये, मेरे भविष्यं के लिये, मेरे हर अच्छे और कठिन समय के लिए में परमात्मा का धन्यवाद करती हूं। मैं सदा अपने ईश्वर, गुरु,पिता माता, पृथ्वी के आगे सिर झुकाती रहूं।