शानिली ने दूसरा पोस्ट 24 जून को किया है। इसमें उन्होंने एक रोती हुई लड़की की फोटो शेयर कर लिखा था- वो संस्कारी थी जब तक सहती रही, लेकिन जब बर्दाश्त के बाहर हुआ तो वो बोल पड़ी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समाज से आते हैं, अमीर है या गरीब, पढ़े-लिखे या अनपढ़, आप फेमस हैं या नहीं, फिर भी सभी जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। हर वर्ग में महिलाओं की दुर्दशा एक जैसी ही है।