खतरे में पड़ी हनी सिंह की शादीशुदा जिंदगी, 10 साल बाद पत्नी ने खोलकर रख दिया रैपर पति का कच्चा-चिट्ठा

Published : Aug 04, 2021, 10:31 AM IST

मुंबई. इंडस्ट्री जानेमाने रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) की शादीशुदा जिंदगी खतरे में पड़ गई है। उनके खिलाफ पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने घरेलू हिंसा और मारपीट का केस दर्ज करवाया है। हनी सिंह की पत्नी ने अपने वकीलों के जरिए दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में केस दर्ज किया है। इस मामले पर कोर्ट ने रैपर से 28 अगस्त तक जवाब मांगा है। शालिनी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाएं है। शालिनी का आरोप है कि हनी सिंह उन्हें बेरहमी से मारते थे। उनके कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं। शालिनी ने अपनी दर्द भरी दास्तां इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बयां की है। बता दें कि वे पिछले 2 महीने से सोशल मीडिया के माध्यम से अपना दर्द बता रही है। बता दें कि दोनों की 2011 में हुई थी। और शादी के बाद से ही हनी सिंह ने पत्नी के साथ गलत व्यवहार करना शुरू कर दिया था। नीचे पढ़े शालिनी तलवार ने अपनी पोस्ट में किस तरह दर्द बयां किया है...

PREV
17
खतरे में पड़ी हनी सिंह की शादीशुदा जिंदगी, 10 साल बाद पत्नी ने खोलकर रख दिया रैपर पति का कच्चा-चिट्ठा

शालिनी ने पति पर मारपीट और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने यौन शोषण और फाइनेंशियली धोखा देने के भी आरोप लगाएं हैं। उन्होंने बताया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी बुरे दौर से गुजर रही है और वे डर में जी रही है, जिसकी वजह से वे डिप्रेशन में है। कोर्ट में दायर की याचिका में शालिनी ने कहा- खुद को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती हैं... उनके साथ क्रूर व्यवहार किया जाता है। याचिका में 10 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग और दिल्ली में घर के लिए हर महीने पांच लाख रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।
 

27

शालिनी तलवार ने लगातार चार पोस्ट शेयर अपना दर्द लोगों को बताया था। अपनी पोस्ट के जरिए उन्होंने पति के अत्याचार की पूरी कहानी सुनााई। उन्होंने पहला पोस्ट इसी साल 30 मई को किया था। इस पोस्ट में उन्होंने किसी लेखक की लाइन लिखी थी- इमोशन शोषण किसी की पहचान को खत्म करता है। ये उनकी मानसिक और भावनात्मक सोच के साथ गलत है। इस पोस्ट पर फैन्स से उनसे कई सवाल किए है और उनकी परेशानी का कारण भी पूछा था। 

37

शानिली ने दूसरा पोस्ट 24 जून को किया है। इसमें उन्होंने एक रोती हुई लड़की की फोटो शेयर कर लिखा था- वो संस्कारी थी जब तक सहती रही, लेकिन जब बर्दाश्त के बाहर हुआ तो वो बोल पड़ी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समाज से आते हैं, अमीर है या गरीब, पढ़े-लिखे या अनपढ़, आप फेमस हैं या नहीं, फिर भी सभी जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। हर वर्ग में महिलाओं की दुर्दशा एक जैसी ही है।

47

20 जुलाई को उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- कभी किसी को बार-बार झूठ बोलने के लिए माफ न करें। ये उनके चरित्रहीनता, ईमानदारी, छल और खराब मानसिकता को दर्शाता है। बीती रात इंस्टा स्टोरी पर शालिनी ने पोस्ट कर कुछ बातें कहीं। उन्होंने लिखा- जरूरत से ज्यादा ट्रॉमा बर्दाश्त करने वाले लोग कभी पूरी तरह से ठीक नहीं होते। जब ऐसा हुआ तो हमें यह समझ लेना चाहिए कि वो सही थे, जहां उन्हें सही होना चाहिए था। 

57

उन्होंने आगे लिखा- अक्सर सभी चीजे ठीक होने के लिए नहीं होती। कुछ लोगों को इतना प्रताड़ित किया जाता है कि वो अपनी इच्छा कभी जाहिर ही नहीं कर पाते है। इस तरह के हादसे उनसे सब कुछ छीन लेते हैं और उन्हें फिर इसे बर्दाश्त करने के लिए और साहस मिलता है और वे इसी के सहारे आगे बढ़ते है। जब तक ऐसा किसी के साथ होता नहीं, तब तक वो समझ ही नहीं पाता है।

67

आपको बता दें कि हनी सिंह ने शालिनी से शादी के बाद अपनी शादीशुदा जिंदगी को 4 साल तक सभी से छुपाकर रखा था। फिर एक रियलिटी शो में हनी सिंह ने पूरी दुनिया से अपनी पत्नी को मिलवाया था। हनी सिंह फेमस रैपर है और उन्होंने कई एल्बम के साथ फिल्मों के लिए गाने आए हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया है।

77

हनी सिंह के हिट गानों में अंग्रेजी बीट, लुंगी डांस, ब्लू आइज, ब्राउन रंग जैसे गाने शामिल हैं। हालांकि, नशे की लत लग जाने के कारण वे कुछ सालों के लिए इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। अब उन्होंने वापसी कर ली है। उन्होंने सनी लियोनी स्टारर फिल्म रागिनी MMS-2 का सॉन्ग चार बोतल वोदका.. गाया, जो काफी फेमस हुआ।
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories