जब करीना की दोस्त पर आया युवराज का दिल पर एक्ट्रेस ने नहीं डाली घास, फिर युवी ने गुस्से में किया ये काम

मुंबई। टीम इंडिया में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को अपना जीवनसाथी बनाया। इन्हीं में से एक हैं युवराज सिंह। युवराज (Yuvraj Singh) ने मॉडल और एक्ट्रेस हेजल कीच (Hezel Keech) से शादी की है। दोनों की शादी को हाल ही में 4 साल पूरे हुए हैं। 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। हेजल और युवराज की लव स्टोरी भी पूरी फिल्मी है। एक दौर ऐसा था, जब युवराज हेजल के लिए क्रेजी थे। वो उनसे बात करना और दोस्ती करना चाहते थे, लेकिन हेजल उन्हें घास तक नहीं डालती थीं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 7:45 AM IST / Updated: Dec 05 2020, 01:16 PM IST
18
जब करीना की दोस्त पर आया युवराज का दिल पर एक्ट्रेस ने नहीं डाली घास, फिर युवी ने गुस्से में किया ये काम

सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड में करीना कपूर की दोस्त का किरदार निभा चुकीं हेजल कीच और युवराज की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दोनों एक बर्थडे पार्टी में मिले, जहां हेजल की मुस्कान और उनके खुशमिजाज नेचर पर उनका दिल आ गया था। 

28

युवराज के मुताबिक वो पार्टी के बाद हेजल से मिले और फिल्म 'बॉडीगार्ड' में उनके काम की तारीफ भी की। हालांकि इस मुलाकात के बाद भी हेजल उनमें कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रही थीं। इतना ही नहीं, युवराज ने कई हेजल से कॉफी पर चलने के लिए पूछा लेकिन वो हमेशा ही उनकी बात को नजरअंदाज कर देती थीं। 

38

जब हेजल ने 7 से 8 बार युवराज को नजरअंदाज किया तो उन्होंने भी अपने मोबाइल से हेजल का नंबर डिलीट कर दिया था। इस इंसिडेंट के साढ़े तीन साल बाद युवी को फेसबुक पर हेजल और उनके एक कॉमन फ्रेंड अंगद बेदी नजर आए।

48

अपने फ्रेंड अंगद बेदी से युवराज सिंह ने पूछा कि वे हेजल को कैसे जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि वो उससे एक बार मिल चुके हैं। इस पर युवी ने अंगद से कहा कि हेजल से दूर रहना। उसने मुझे तीन साल तक घास नहीं डाली और अब मैं उससे ही शादी करूंगा।
 

58

ये बात हेजल को पता चली तो उन्होंने फेसबुक पर युवी की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और साढ़े तीन साल बाद उनसे मिलीं। युवराज ने बताया था कि हेजल ने उन्हें परेशान कर दिया था जिसके बाद वह ये सोचने लगे थे कि शायद वह किसी और को डेट कर रही हैं और उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला कर लिया था। 

68

इसके बाद तीन साल तक दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे आगे बढ़ी। दोनों ने मिलना जुलना जारी रखा और इसी बीच हेजल ने युवराज को हां कहा था। युवराज ने अपनी इंगेजमेंट की बात सीक्रेट रखी थी। यहां तक कि हेजल के लिए भी ये सरप्राइज था। उन्होंने 11 नवंबर, 2015 को दीपावली के दिन बाली में हेजल से इंगेजमेंट की थी।

78

युवराज ने सगाई के बाद कहा था कि हेजल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उनमें उन्हें मां की छवि दिखती है और दूसरा ये कि वे क्रिकेट में बारे में कुछ नहीं जानतीं। 

88

सगाई के करीब एक साल बाद 30 नवंबर, 2016 को युवराज सिंह ने एक्ट्रेस हेजल कीच से सिख रीति रिवाज से शादी की थी। युवराज के पेरेंट्स और खासकर उनकी मां इस शादी को लेकर काफी खुश थे। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos