मुंबई. ग्जरे जमाने की एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) 70 साल की हो गई है। जीनत का जन्म 19 नवबंर, 1951 को मुंबई में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली जीनत अब गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। वैसे, जीनत की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही उतनी सफल उनकी पर्सनल लाइफ नहीं रही है। करियर के पीक पर उन्होंने शादी की लेकिन उनकी शादीशुदा जिंदगी कामयाब नहीं हो पाई। दोनों ही पतियों ने उनके साथ मारपीट की और जिंदगीभर के जख्म दे डाले। अपनी स्टाइल और फैशन सेंस के लिए फेमस जीनत अमान की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें पढ़े नीचे...
जीनत अमान ने 1970 में आई फिल्म हंगामा से डेब्यू किया था। शायद कम ही लोग जानते हैं कि जीनत ने बॉलीवुड में कदम रखते ही इंडस्ट्री का पूरा ट्रेंड बदलकर रख दिया था। उनका ग्लैमरस लुक और स्टाइल देख सभी दंग रह गए थे।
29
बता दें कि उस दौर में एक ओर जहां एक्ट्रेसेस ट्रेडिशनल लुक में नजर आती थीं और फिल्मों में साड़ी में लिपटी दिखती थीं। वहीं, जीनत अमान ने अपने वेस्टर्न अंदाज से इंडस्ट्री की पूरी हवा ही बदलकर रख दिया था।
39
फिल्मों में कदम रखने के बाद ही जीनत के अफेयर के किस्से भी चर्चा में आने लगे। साथ काम करते-करते जीनत को 4 बच्चों के पिता संजय खान से मोहब्बत हो गई। इस बात की भनक संजय की पत्नी जरीन खान को हो गई।
49
खबरें तो यहां तक थी कि जीनत और संजय ने फिल्म अब्दुल्ला की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। दोनों को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि साल 1979 में मुंबई के होटल ताज में पार्टी के दौरान संजय ने जीनत की पब्लिकली जमकर पिटाई भी कर दी थी।
59
बता दें कि संजय ने इतना मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। यह बात उन्होंने अपनी बायोग्राफी द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ में भी लिखी है।
69
इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 1985 में जीनत ने मजहर खान से दूसरी शादी की जिसमें भी उन्हें प्रताड़ना के अलावा कुछ नहीं मिला। मजहर भी बात-बात पर उनकी पिटाई करते थे जिससे परेशान होकर जीनत ने मजहर से तलाक लेने की सोची। हालांकि, दोनों का तलाक हो पाता इससे पहले ही मजहर दुनिया छोड़कर चले गए। बता दें कि मजहर और जीनत के दो बेटे हैं।
79
जीनत के पिता अमानुल्लाह खान स्क्रिप्ट राइट थे और बतौर सहायक उन्होंने मुगल-ए-आजम और पाकीजा जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। वे अमान नाम से लिखते थे। जीनत जब 13 साल की थीं तब उनके पिता गुजर गए तो जीनत ने अपने नाम में पिता का नाम जोड़ लिया और वे जीनत खान से जीनत अमान बन गईं।
89
जीनत ने अपने करियर में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना, देव आनंद, शशि कपूर, मनोज कुमार, संजीव कुमार, फिरोज खान, संजय खान, ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया।
99
उन्होंने हरे रामा हरे कृष्णा, यादों की बरात, रोटी कपड़ा और मकान, अजनबी, धमर वीर, शालीमार, डॉन, लावारिस, राम बलराम, कुर्बानी, दोस्ताना जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। बता दें कि वे लंबे समय से फिल्मों से दूर है। हालांकि, कभी-कभी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।