प्यार, शादी, धोखा और फिर ऐसे खत्म हुई जिंदगी, 70 के दशक की इस हीरोइन के पति का हो गया था ऐसा हाल

मुंबई. अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म शान (Shaan) में नाम अब्बदुल है मेरा सबकी खबर रखता हूं... गाने में दिखने वाला एक्टर और कोई नहीं बल्कि 70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) का पति मजहर खान (Mazhar Khan) है। मजहर खान की आज 66वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 22 जुलाई, 1955 को मुंबई में हुआ था। मजहर ने अपने करियर की शुरुआत 1979 में फिल्म संपर्क से की थी। हालांकि, उन्होंने अपने करियर में ज्यादा फिल्में नहीं लेकिन वे जीनत अमान से शादी कर लाइमलाइट में आ गए थे। लेकिन जीनत के साथ उनकी शादी ज्यादा वक्त नहीं चल पाई। जीनत पति से इतना परेशान हो गई थी कि उन्होंने तलाक तक फाइल कर दिया था लेकिन कुछ फैसला हो पाता इससे पहले ही मजहर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। नीचे पढ़े मजहर खान की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें कि कैसे उन्हें प्यार हुआ, शादी की और फिर एक सबकुछ खत्म हो गया...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 7:30 AM IST / Updated: Jul 22 2021, 01:20 PM IST
17
प्यार, शादी, धोखा और फिर ऐसे खत्म हुई जिंदगी, 70 के दशक की इस हीरोइन के पति का हो गया था ऐसा हाल

फिल्म संपर्क के बाद मजहर और जीनत के बीच प्यार हुआ। दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन ये शादी मजहर और जीनत के लिए कड़वाहट लेकर आई। बताया जाता है कि मजहर, जीनत के साथ जमकर मारपीट करते थे। मजहर से जीनत को दो बेटे अजान और जहान भी हुए। मजहर ने जीनत से पहले दिलीप कुमार की भतीजी रुबिना मुमताज से शादी की थी।

27

जीनत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे मां बनना चाहती थी, अपनी फैमिली बनाना चाहती थी और लाइफ में आगे बढ़ना चाहती थी। मजहर में वो क्वालिटी नहीं थी, लेकिन फिर भी उन्हें मैंने लाइफ पार्टनर बनाया। क्योंकि मजहर में मुझे सच्चा प्यार नजर आ रहा था। मेरी मां ने मुझे मना किया था लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी।

37

सिमी ग्रेवाल के शो पर जीनत अमान ने बताया था कि मजहर चाहते थे वो घर पर ही रहें और बच्चों का ख्याल रखें। सिमी ने उनसे जब सवाल पूछा था- क्या आपके स्टारडम से आपकी शादी पर असर पड़ा। जीनत ने कहा था- जब मैंने शादी की तो मुझे ये समझ नहीं आया लेकिन जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो महसूस हुआ कि मुझे दुनिया से अलग-थलग करने की कोशिश हो रही है।

47

12 साल की शादी में काफी कुछ सहने के बाद जीनत ने मजहर से तलाक लेना चाहा लेकिन इसके पहले की तलाक हो पाता मजहर दुनिया छोड़कर चले गए।

57

बता दें कि मजहर खान को किडनी में इंफेक्शन हो गया था। उनकी हालत काफी खराब हो गई थी। लंबा इलाज भी चला, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।  जीनत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी शादी को दोबारा मौका सिर्फ अपने बेटे के लिए दिया था। आखिरी वक्त तक उन्होंने मजहर का साथ नहीं छोड़ा।

67

मजहर ने शान के अलावा धनवान, दर्द, एक ही भूल, अर्थ, हथकड़ी, सोहनी महिवाल, वॉन्टेड, भवानी जंक्शन, गुलामी, आंधी तूफान जैसी फिल्मों में काम किया।

77

बता दें कि मजहर ने जितनी भी फिल्मों में काम किया किसी में भी वे बतौर लीड एक्टर नजर नहीं आए। ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार छोटे ही होते थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos