मुंबई. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शादी और सगाई का सीजन चल रहा है। हाल ही में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) की बेटी सना कपूर (sanah kapur) ने मंयक पाहवा (mayank pahwa) के साथ सात फेरे लिए। अब टीवी इंडस्ट्री से जुड़े चेहरे ने अपने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड से सगाई की है। वो नाम है ईशा कंसारा (esha kansara) का। टीवी शो 'जिंदगी घर आना' फेम ईशा कंसाराने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ अमित भावसागर (Siddharth Amit Bhavsar) से सगाई कर ली हैं। सगाई के बाद उन्होंने बेहद ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइए सगाई और सगाई के बाद की उनकी तस्वीरें देखते हैं...
सगाई के बाद ईशा ने 7 मार्च को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की है। जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हैं। इन तस्वीरों में ईशा सिल्वर कलर का सिमर गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं।
28
हाथ में चूड़ियां और मेहंदी में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। ईशा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस की नजरें नहीं हट रही थी।
38
ईशा ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है और बिना मेकअप में दिखाई दे रही हैं। इसके बावजूद वो बेहद हसीन लग रही है। फैंस उनकी सगाई की बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वो उन्हें भाभी जी कहकर भी संबोधित कर रहे हैं।
48
बता दें कि ईशा कंसारा ने गुपचुप तरीके से सिद्धार्थ अमित भावसागर से सगाई की। उनकी सगाई के बारे में किसी को पता नहीं चला। लेकिन जब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर डाली तो सब हैरान रह गए।
58
एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से 4 मार्च को सगाई की। सगाई में ईशा ने पेस्टल शेड का लहंगा पहना था जबकि सिद्धार्थ ने ट्रेडिशनल सफेद कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद ही खुश दिखाई दे रहे थे।
68
इंस्टाग्राम पर कपल ने तस्वीरें शेयर करते हुए अलग-अलग कैप्शन दिया। ईशा ने लिखा ‘देखो हमने क्या किया!’ वहीं सिद्धार्थ ने लिखा, ‘हम दोनों का साथ हमेशा रहने वाला है।’
78
सगाई की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पहले ईशा ने घुटनों पर बैठ सिद्धार्थ को रिंग पहनाई। इसके बाद सिद्धार्थ ने घुटनों पर बैठकर ईशा को रिंग पहनाया। दोनों का प्यार देख हर किसी का दिल खुशी से झूम रहा था।
88
ईशा कंसारा ने परिवार के साथ तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि सिद्धार्थ से पहले उन्हें उनके परिवार से प्यार हो गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो ईशा ने सीरियल 'मैडम सर', 'माई नेम इज लखन', 'एक ननद की खुशियों की चाबी...भाभी' जैसे कई शो में अहम किरदार निभाएं हैं।