Published : Nov 16, 2019, 06:23 PM ISTUpdated : Nov 16, 2019, 07:12 PM IST
रायपुर (छत्तीसगढ़). रायपुर (छत्तीसगढ़). प्रशासन की काफी कोशिशों के बावजूद केमीकल अटैक नहीं थम रहा है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुई। जहां एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस माया साहू पर बाइक सावर बदमाशों ने ज्वलनशील केमीकल फेंका। दरअसल, यह घटना तब हुई जब अभिनेत्री अपने घर के बाहर खड़ी थी। चश्मदीद लोगों ने बताया- जैसे ही माया के ऊपर एसिड अटैक हुआ वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगीं। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। गनीमत यह है कि एक्ट्रेस का मुंह पूरी तरह से सुरक्षित है। हाथ और पैर पर एसिड पड़ा। हालांकि, इलाज के बाद हॉस्पिटल से उनकी छुट्टी हो गई है और वो घर पहुंच चुकी हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें, 8 नवंबर को ही माया साहू की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना रिलीज हुई है। यह उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म थी। इससे पहले वे भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।