Published : Nov 16, 2019, 06:23 PM ISTUpdated : Nov 16, 2019, 07:12 PM IST
रायपुर (छत्तीसगढ़). रायपुर (छत्तीसगढ़). प्रशासन की काफी कोशिशों के बावजूद केमीकल अटैक नहीं थम रहा है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना शनिवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में हुई। जहां एक छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस माया साहू पर बाइक सावर बदमाशों ने ज्वलनशील केमीकल फेंका। दरअसल, यह घटना तब हुई जब अभिनेत्री अपने घर के बाहर खड़ी थी। चश्मदीद लोगों ने बताया- जैसे ही माया के ऊपर एसिड अटैक हुआ वह चीखते हुए जमीन पर गिर पड़ी और तड़पने लगीं। आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। गनीमत यह है कि एक्ट्रेस का मुंह पूरी तरह से सुरक्षित है। हाथ और पैर पर एसिड पड़ा। हालांकि, इलाज के बाद हॉस्पिटल से उनकी छुट्टी हो गई है और वो घर पहुंच चुकी हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें, 8 नवंबर को ही माया साहू की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना रिलीज हुई है। यह उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म थी। इससे पहले वे भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
माया साहू मूलतः बिहार की रहने वाली हैं। 8 नवंबर को उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म लव दीवाना रिलीज हुई थी।
27
केमीकल अटैक के बाद माया साहू के हाथ, गला और पैर जल गया है। गनीमत रहा कि उनका चेहरा बच गया।
37
माया साहू भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। छत्तीसगढ़ी फिल्म में उन्होंने डेब्यू किया है।
47
माया छत्तीसगढ़ी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं।
57
जानकारी के मुताबिक, माया साहू मूलत: बिहार से ताल्लुक रखती है, भिलाई में भी उनका अस्थाई निवास है।
67
आजकल माया छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी और हिन्दी के साथ ही अन्य क्षेत्रिय फिल्मों में भी अपना कैरियर तलाश रही हैं।
77
सोशल मीडिया में शेयर की गई जानकारी के अनुसार- माया ने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से पढ़ाई की है।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।