SP के जूते में बैठा दिखा था सांप, अब पुलिस चौकी में घुसा..तो भाग खड़े हुए 'हुड़-हुड़ दबंग' पुलिसवाले

कोरबा, छत्तीसगढ़. बारिश में कीड़े-मकोड़ों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। मध्य प्रदेश के पन्ना में एसपी के जूते में बैठे सांप का मामला अभी मीडिया से गायब भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पुलिस चौकी में सांप के घुसने की खबर आ गई। बारिश में जूते-कपड़े आदि पहनने से पहले अलर्ट रहें। खासकर, अगर ये चीजें कवर्ड में नहीं रखी हैं। इस मौसम में सांप निकलने की बहुत घटनाएं होती हैं। ताजा मामला कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी का है। यहां 6 फीट लंबा कोबरा घुसने के बाद भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गई। वे अपनी टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा। देखिए दोनों घटनाओं की तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 14, 2020 12:17 PM
16
SP के जूते में बैठा दिखा था सांप, अब पुलिस चौकी में घुसा..तो भाग खड़े हुए 'हुड़-हुड़ दबंग' पुलिसवाले

किसी पुलिसवाले हिम्मत करके सांप पर बोरी फेंक दी थी। इससे वो वहीं दुबकर बैठ गया। बाद में रेस्क्यू टीम पुलिस चौकी पहुंची और कोबरा का रेस्क्यू किया।
(पहली तस्वीर कोरबा की है, जबकि दूसरी तस्वीर एसपी के जूते की)

26

कोबरा बेहद खतरनाक प्रजाति का सांप होता है। यह सांप आक्रामक भी होता है।

36

कोरबा में कोबरा प्रजाति के सांपों का डेरा है। यहां घने जंगलों में इनका प्राकृतिक आवास है।

46

बारिश में ये सांप बिल छोड़कर सूखे स्थानों की ओर भागते हैं। ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

56

पुलिस चौकी में घुसे कोबरा को पकड़ने में सर्प विशेषज्ञ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आगे पढ़िए जब एसपी के जूते में घुसा सांप...

66

यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एसपी से जुड़ा है। एसपी मयंक अवस्थी रोज की तरह लंच के बाद आफिस जाने के लिए निकलने वाले थे। तभी जूता पहनते समय उन्हें उसके अंदर सांप दिखा। लेकिन वे जूते में पैर डाल चुके थे। इसके बाद हाथ से उन्होंने जूते के अंदर यह देखने की कोशिश की थी कि क्या है? लिहाजा फौरन स्टाफ को खबर की गई। देखते ही देखते एसपी की कोठी में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. व्हीएस उपाध्याय एसपी के बंगले पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद जब मालूम चला कि सांप ने काटा नहीं है, तो सबने राहत की सांस ली। फिर भी घंटेभर उन्हें डॉक्टर की निगरानी में रखा गया। इसके बाद एसपी को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया। वहां उन्होंने नेशनल अस्पताल में चेकअप कराया। डॉक्टरों की पूरी तसल्ली के बाद उन्हें घर जाने दिया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos