कोरबा, छत्तीसगढ़. बारिश में कीड़े-मकोड़ों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। मध्य प्रदेश के पन्ना में एसपी के जूते में बैठे सांप का मामला अभी मीडिया से गायब भी नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक पुलिस चौकी में सांप के घुसने की खबर आ गई। बारिश में जूते-कपड़े आदि पहनने से पहले अलर्ट रहें। खासकर, अगर ये चीजें कवर्ड में नहीं रखी हैं। इस मौसम में सांप निकलने की बहुत घटनाएं होती हैं। ताजा मामला कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी का है। यहां 6 फीट लंबा कोबरा घुसने के बाद भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गई। वे अपनी टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा। देखिए दोनों घटनाओं की तस्वीरें...