पुलिस के अनुसार, आरोपी रोशन सूर्यवंशी रात को नशे की हालत में घर लौटा था। उसके बुआ के नाबालिग लड़के ने बताया कि वो पंधी का रहने वाला है, लेकिन गुरुवार शाम को ही मटियारी आया था। खाना खाने के बाद सब सोने चले गए थे। रात 2-3 बजे जब उसकी आंख खुली, तो देखा कि रोशन खून से सनी कुल्हाड़ी लिए खड़ा था। रोशन ने उसे घर से बाहर भगा दिया और फिर सबसे छोटे भाई को भी मार डाला।