मौजमस्ती के बीच ऐसी मची भगदड़ कि केक तो ठीक से कटा नहीं, बर्थ-डे गर्ल को थाने में बैठना पड़ गया

रायपुर, छत्तीसगढ़. यहां के क्वींस क्लब में रविवार रात बर्थ-डे पार्टी के दौरान शराब पीकर हुए हंगामे और गोलीबारी के आरोप में पुलिस ने बर्थ-डे गर्ल को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यहां छापा मारकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जबकि 20 लोगों को नामजद किया है। बता दें कि तेलबांधा क्षेत्र में वीआईपी रोड स्थित इस क्लब में शराब के नशे में किसी लड़की ने युवकों की पिटाई कर दी थी। इसके बाद एक अधेड़ ने फायरिंग कर दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्लब को सील कर दिया था। एमजी रोड निवासी अमित धवल और मीनल ने बर्थ डे पार्टी के लिए क्लब का कमरा नंबर 206 बुक कराया था। बर्थ डे शंकरनगर की राजवीर कौर का था। इस पार्टी में भिलाई की एक युवती अभिजीत कौर निरंकारी भी आई थी। इसी दौरान मैट्स बीकॉम के छात्र आफताब कुरैशी और उसके दोस्त अनुराग गोस्वामी की पार्किंग में खड़ी कार को अभिजीत कौर ने लात मार दी थी। इसी दौरान भिलाई के हितेश भाई पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायर कर दिया था। इसके बाद क्लब में भगदड़ मच गई थी। अब पुलिस की जांच में सामने आया है कि पार्टी में शराब-बीयर के अलावा दूसरे अन्य नशे भी लिए जा रहे थे। हालांकि पुलिस को अभी कोई सबूत नहीं मिले हैं। इस दिशा में आगे जांच करने बुधवार को पुलिस फोरेंसिक सैंपल जुटा रही है। पढ़ें आगे की खबर...

Asianet News Hindi | Published : Sep 30, 2020 6:07 AM IST

15
मौजमस्ती के बीच ऐसी मची भगदड़ कि केक तो ठीक से कटा नहीं, बर्थ-डे गर्ल को थाने में बैठना पड़  गया

बता दें कि इस हाईप्रोफाइल पार्टी में 7 संभ्रांत परिवारों की महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। पुलिस ने मंगलवार को अमित को भी गिरफ्तार किया है। वहीं बर्थडे गर्ल राजवीर कौर को भी गिरफ्तार किया है।

25

पार्टी में झगड़े के बाद फायर करने वाले हितेश भाई पटेल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसे जेल भेज दिया गया है। पार्टी में नशे में धुत युवक-युवतियां डांस करतीं सामने आई थीं।

35

बता दें  कि क्वींस क्लब 30 साल की लीज पर लिया गया है। उसका सालाना रेंट 12 लाख रुपए है।

45

इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक हर्षित सिंघानिया, जीएम सूरज शर्मा और अन्य स्टाफ को भी गिरफ्तार किया था। इन्होंने लॉकडाउन के बावजूद बुकिंग की थी।

55

पुलिस की छापामार कार्रवाई के बाद क्लब में हड़कंप मच गया था। काफी लोग वहां से मौका देखकर भाग गए थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos