झारखंड रेप केस पर निकला बॉलीवुड का गुस्सा; अनुष्का ने किया ट्वीट- 'अपराधी को मिले कड़ी सजा'

झारखंड में हुए रेप और हत्या मामले पर बॉलीवुड का गुस्सा फूट रहा है। अनुष्‍का शर्मा और सोनू सूद ने ट्वीट कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2019 1:59 PM IST / Updated: Aug 02 2019, 07:31 PM IST
15
झारखंड रेप केस पर निकला बॉलीवुड का गुस्सा; अनुष्का ने किया ट्वीट- 'अपराधी को मिले कड़ी सजा'
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर से पिछले हफ्ते टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से 3 वर्षीया बच्ची को अगवा करने के बाद दो लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका सिर काट दिया। पुलिस ने मंगलवार रात टेल्को थाना क्षेत्र से सिर कटी लाश बरामद की। इस झकझोर देनेवाली घटना पर अब बॉलीवुड का भी गुस्सा फूट रहा है। अनुष्‍का शर्मा और सोनू सूद ने ट्वीट कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। अभिनेत्री ने लिखा,' एक 3 साल की बच्‍ची जो रेलवे स्‍टेशन पर अपनी मां के साथ सो रही थी, उसका अपहरण कर लिया गया, उसके साथ गैंगरेप किया गया और उसकी गला काटकर हत्‍या कर दी गई। इस अमानवीय और वीभत्‍स घटना ने मुझे हिला कर रख दिया। मैं आशा करती हूं और अपील करती हूं कि इस मामले में जल्‍द से जल्‍द न्‍याय हो, और सजा इतनी कड़ी मिले कि अगली बार इस तरह का जघन्‍य अपराध करने से नृशंस डरे.'
25
वहीं, सोनू सूद ने ट्वीट किया,' जमशेदपुर में एक 3 साल की बच्‍ची का अपहरण, बलात्‍कार और हत्‍या! हम किस तरह की दुनिया में सांस रहे हैं ? अपराधियों को गंभीर सजा दी जानी चाहिये और एक कानून पारित किया जाना चाहिए, जहां ऐसे लोगों के लिए दया न दिखाते हुए तत्‍काल मुत्‍युदंड देना चाहिये.'
35
दूसरे दिन भी नहीं मिल सका कटा हुआ सिर : तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर, दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी उसका कटा हुआ सिर नहीं मिल सका है। पुलिस अब डीएनए टेस्ट से शव की शिनाख्त करेगी क्यूंकि मां, बच्ची के शव को देख कर बार-बार बेहोश हो जा रही थी। शव में सर नहीं था, इसलिए पहचानने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, बच्ची के मामा ने शव की पहचान कर ली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के समय ही बच्ची के शरीर से सैंपल ले लिया है। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद बच्ची के मां-पिता की जांच कराई जाएगी। मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की तैयारी है।
45
अपहरण के पांच दिन बाद बरामद हुआ था बच्ची का शव : बच्ची का 25 जुलाई को रेलवे स्टेशन से अपहरण किया गया था। मंगलवार, 30 जुलाई को उसका शव बरामद हुआ। दरिंदों ने बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया और फिर सिर काटकर उसकी हत्या कर दी। मामले के आरोपी, रिंकू साव और उसके दोस्त कैलाश को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था। आरोपी रिंकू साव ने यह बात स्वीकारी है कि, बच्ची को स्टेशन से ले जाने के बाद सूनसान इलाके में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची रोने लगी और पकड़े जाने के डर से रिंकू ने उसकी हत्या कर दी। वहीं, रेल डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी का कहना है कि आरोपीयों को पुलिस रिमांड पर लेगी। पूरे मामले कि खोज काफी तेजी से की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि आरोपियों को उनके किए गए अपराध की कड़ी से कड़ी सजा मिले।
55
आरोपी रिंकू पर पहले से दर्ज हैं दो मामले : रिंकू साव ने वर्ष 2008 और 2015 में भी बच्ची के साथ टेल्को व काशीडीह में दुष्कर्म किया था। वह पहले भी जेल जा चुका है। वर्ष 2015 वाली घटना में कैलाश भी उसके साथ था। रिंकू पर साकची थाना में भी बच्चा चोरी मामला दर्ज है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos