मंत्री जी का अनोखा नुस्खा, कहा -'पेट में दर्द हो तो पीनी चाहिए शराब'

Published : Aug 03, 2019, 01:04 PM IST

भाजपा सरकार में मंत्री रहे अजय चंद्राकर के ऊपर साधा सीधा निशाना। विधायक चंद्राकर ने सरकार की फ्लैगशिप योजना को लेकर उठाए थे सवाल।

PREV
12
मंत्री जी का अनोखा नुस्खा, कहा -'पेट में दर्द हो तो पीनी चाहिए शराब'
धमतरी: छत्तीसगढ़ के एक्साइज मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने पेट दर्द होने पर अनोखा नुस्खा दे डाला, जिसके तहत उन्होंने शराब पीने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि, बस्तर में हर बीमारी का इलाज होता है। आबकारी मंत्री, गुरुवार को हरेली पर्व के अवसर पर हो रहे कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंत्री कवासी लखमा ने, रमन सरकार में मंत्री रहे बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर पर निशाना साधते हुए पेट दर्द को लेकर बयान दिया। कहा कि 'अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है तो महुआ की दारू पी लें, ठीक हो जाएगा।'
22
दरअसल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम को लेकर व्यंग कसा था। अजय चंद्राकर ने कहा था, 'जै हो नरवा घुरूवा बारी..पी के मस्त रहो संगवारी', मतलब ' अगर पेट में दर्द हो तो, दारु पी लें'। आबकारी मंत्री ने भी उनको जवाब, उन्हीं की भाषा में दिया।

Recommended Stories