क्लास में बना था टूर प्लान
सिंधिया नगर भिलाई के रहने वाले प्रसनजीत दास सिंप्लेक्स कास्टिंग कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी सुमन, बेटी रितिका और दीशिका सभी सेक्टर 8 में रूही मिश्रा से एरोबिक्स सीखते थे। वहां और भी लोग आते हैं। सभी ने ग्रुप बनाकर नैनीताल (Nainital) का टूर बनाया था। 14 अक्टूबर को 4 बच्चे, 44 महिलाएं और 7 पुरूष सहित 55 लोग घूमने निकले।