दरअसल, शनिवार सुबह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है। जिसके चलते उनके हृदय की गति काफी धीमी हो चुकी है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उनके सेहत की लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।