आधुनिक हथियारों से लैस है उसकी टीम
हिडमा का सुकमा और बीजापुर गढ़ है, यहां पर होने वाली सभी नक्सली गतिविधियों पर उसका ही हाथ होता है। इस इलाके में जितने भी नक्सली हमले हुए हैं हिडमा की भूमिका शामिल रही है। वह कभी छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शरण लेकर रहता है। उसके पास सभी तरह के आधुनिक हथियार हैं। उसकी टीम क पास यूबीजीएल, रॉकेट लॉन्चर, एके 47 जैसे हथियार हैं।