दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़). नक्सलियों के सरेंडर करने की खबरें आए दिन सामने आ रही हैं, क्योंकि अब उनमें आपसी विवाद जो होने लगा है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के सबसे नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से सामने आया है, जहां नक्सलियों के स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक और उसके ही सात नक्सली संगठन में काम करने वाली पत्नी ने बुधवार को पुलिस के पास जाकर सरेंडर कर दिया। दरअसल, हरदेश नाम का युवक दंतेवाड़ा में नक्सलियों के स्कूल में शिक्षक है, उसकी पत्नी आसमती भी संगठन में काम करती है। दोनों बुधवार के दिन भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचे थे। जहां उन्होंने नक्सलियों के अत्याचारों कहानी बयां की। बता दें कि हरदेश की पत्नी आसमती गर्भवती थी और नक्सली नहीं चाहते थे कि वह बच्चे को जन्म दे। ऐसे में दोनें ने अपनी विचारधारा बदली और पुलिस की शरण में आ गए।