कोरोना के खौफ में अच्छी तस्वीर: गर्भवती DSP कड़ी धूप में निभा रहीं फर्ज, कहती अब तो मान जाओ

Published : Apr 20, 2021, 03:34 PM ISTUpdated : Apr 20, 2021, 08:16 PM IST

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़). देश में कोरोना महामारी के चलते हाहाकर मचा हुआ है, इसके बाद भी लोगों की लापरवाही सामने आ रही हैं। वह बेवजह घरों से बाहर निकलने में नहीं कतरा रहे हैं। ना तो उनके मुंह पर मास्क है और ना ही साथ में कोई सैनेटाइजर। ऐसे बेपरवाह लोगों को समझाएश देने के लिए एक महिला डीएसपी सड़कों पर उतरी हैं। जहां वो मास्क लगाने और घरों में रह कर सुरक्षित रहने की अपील कर रही हैं। जबकि वह खुद 5 महीने की गर्भवती हैं, लेकिन ड्यूटी से कोई समझौता नहीं कर रही हैं। चिलचिलाती धूप में अपना फर्ज निभा रहीं हैं। आइए जानते हैं इस जिंदादिल लेडी अफसर की कहानी...  

PREV
16
कोरोना के खौफ में अच्छी तस्वीर: गर्भवती DSP कड़ी धूप में  निभा रहीं फर्ज, कहती अब तो मान जाओ


दरअसल, कोरोना के कहर में अपने फर्ज से समझौता नहीं करने वाली यह जिंदादिल अफसर डीएसपी शिल्पा साहू हैं, जो इस समय दंतेवाड़ा में तैनात हैं। वह अपने इलाके के लोगों से गाइडलाइन का सख्ती से और निवेदन करके पालन करा रही हैं। सोमवार उनकी यह तस्वीर सामने आई है, जहां वह खुद सड़कों पर उतर आईं। वह अपने हाथ में डंडा लेकर बेवजह घर से निकलने वालों को नसीहत दे रही हैं।
 

26


सोशल मीडिया पर यूजर इस निष्ठावन अफसर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई लिख रहा कि ''अपने फर्ज की खातिर यह अफसर  अपने साथ-साथ आने वाले बच्चे की जिंदगी दांव पर लगाकार कोविड काल में ड्यूटी कर रही हैं''। तीखी धूप में वह मास्क लगाने की समझाइश दे रही हैं। इतना ही नहीं डीएसपी ऐसे लोगों से अपील करती हुई कहती हैं कि ''हम सड़कों पर इसलिए उतरे हैं ताकि आप अपने घर में परिवार के साथ सुरक्षित रहें''। अगर इसके बाद भी कोई नहीं मानता है तो डीएसपी अपनी टीम के साथ रहकर लापरवाह लोगों का चालान भी बना देती हैं।

36


डीएसपी शिल्पा की इस जिंदादिली की राज्य के ही नहीं, देश के कई अफसर भी तारीफ कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर लिखा ''शिल्पा गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपनी टीम के साथ सड़कों पर मुस्तैदी से तैनात हैं और लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही हैं''।

46


बता दें कि डीएसपी शिल्पा के पति भी पुलिस में है, उनका नाम देवांश सिंह राठौर है और वह डीएसपी हैं। एक इंटरव्यू में देवांश ने बताया था कि दोनों की पहली मुलाकात ट्रेनिंग कैंप में हुई थी। जहां दोनों की दोस्ती हुई फिर नजदीकियां बढ़ने लगीं। इसके बाद हम लोगों ने जून 2019 में शादी कर ली।। देवांश बताते हैं कि हम दोनों के बीच ट्यूनिंग अच्छी है। सबसे बड़ी बात हमारे विचार भी मिलते हैं।
 

56


शुरूआती दिनों में डीएसपी शिल्पा साहू और उनके पति देवांश की ड्यूटी नक्सल प्रभावित जिलों में रही है। पति  देवांश बस्तर बटालियन को लीड करते थे, जबकि शिल्पा दंतेश्वरी फाइटर की हेड थीं। शिल्फा अभी भी  दंतेवाड़ा में ड्यूटी कर रही हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कभी-कभी वह देवांश के साथ जंगल में नक्सलियों का सफाया करने के लिए जाती थीं।

66


डीएसपी शिल्पा  2016 बैच की डीएसपी हैं, वह अपनी चार बहनों में वे सबसे बड़ी हैं। उनके पति देवांश का कहना है कि है वह पुलिस में हूं, इसलिए  अपनी पत्नी की जिम्मेदारियों को समझता हूं।  इसलिए वे उन्हें ड्यूटी करने में सपोर्ट करते हैं।

Recommended Stories