दरअसल, कोरोना के कहर में अपने फर्ज से समझौता नहीं करने वाली यह जिंदादिल अफसर डीएसपी शिल्पा साहू हैं, जो इस समय दंतेवाड़ा में तैनात हैं। वह अपने इलाके के लोगों से गाइडलाइन का सख्ती से और निवेदन करके पालन करा रही हैं। सोमवार उनकी यह तस्वीर सामने आई है, जहां वह खुद सड़कों पर उतर आईं। वह अपने हाथ में डंडा लेकर बेवजह घर से निकलने वालों को नसीहत दे रही हैं।