भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की प्रबंधक ममता शर्मा ने महिला से पूछा कि आपके पास इतना सब है, फिर आप भिक्षावृत्ति क्यों करती है। तो महिला ने भिक्षावृत्ति से इंकार कर दिया और महिला ने बताया कि वो भीख नहीं मांगती, बल्कि उन्हें बीमारी है, इस वजह से वे मंदिर, मस्जिद के चक्कर लगाती हैं। वहीं अब विभाग महिला की काउंसलिंग करवा रही है।