Published : Feb 24, 2022, 01:44 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 01:45 PM IST
रायपुर (छत्तीसगढ़). जब हम किसी मंदिर-मस्जिद या चौंक-चौराहे पर किसी भिखारी को भीख मांगते देखते हैं तो यही सोचते हैं कि वह गरीब है, पेट भरने के लिए भीख मांग रहा है। लेकिन ऐसा नहीं किसी भिखारी को देखकर उसके गरीब होने का अनुमान कभी-कभी गलत भी साबित हो जाता है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आाय है, जहां एक महिला भिखारी लखपति निकली। उसका एक बेटा विदेश में नौकरी करता है, जबिक दूसरा रायपुर में लग्जरी लाइफ जीता है, फिर भी महिला भीख के लिए दर-दर भटकती है। लेकिन जब उसकी सच्चाई सामने आए को अधिकारियों के भी होश उड़ गए। आइए जानते हैं आखिर यह लखपति महिला क्यों मांगती है भीख
दरअसल, सड़कों और चौंक चौराहे पर भीख मांगने वाली इस लखपति महिला का नाम बेनवती जंघेल है। जो रायपुर के रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में रहती हैं। जो संपन्न होने के बाद भी घड़ी चौक इलाके में भिक्षावृत्ति का काम कर रहीं हैं। वहीं जब समाज कल्याण विभाग ने महिला को पकड़ा तो उसके बारे में जानकर उनके भी होश उड़ गए।
24
बता दें कि जब भीख मांगने वाली महिला से समाज कल्याण विभाग ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह हर महीने 5 से 6 हजार रुपए भीख मांगकर कमा लेती है। जबकि उसका शहर में लाखों रुपए का एक डबल स्टोरी मकान भी है। जिसे किराए से दिया हुआ है। जिसमें 3 किराएदार भी रहते है, जिससे महिला को लगभग 8 हजार रुपए किराए के रूप में मिलता है। इतना ही नहीं महिला के खाते में 60हजार रुपए जमा भी है।
34
भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की प्रबंधक ममता शर्मा ने महिला से पूछा कि आपके पास इतना सब है, फिर आप भिक्षावृत्ति क्यों करती है। तो महिला ने भिक्षावृत्ति से इंकार कर दिया और महिला ने बताया कि वो भीख नहीं मांगती, बल्कि उन्हें बीमारी है, इस वजह से वे मंदिर, मस्जिद के चक्कर लगाती हैं। वहीं अब विभाग महिला की काउंसलिंग करवा रही है।
44
बता दें कि भिक्षुक महिला के पास लाखों रुपए की दौलत है। उसका एक बेटा विदेश में नौकरी कर लाखों रपए महीने की पगार पाता है तो वहीं उसका दूसरा बेटा रायपुर में किराना व्यवसायी है। वह भीख मांगने के पीछे अपनी बीमारी बता रही है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि महिला की काउंसलिंग करवा रहा है और जल्दी ही इसके पीछे की सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
छत्तीसगढ़ की सरकारी योजनाएं, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स, नक्सल क्षेत्र समाचार और स्थानीय विकास रिपोर्ट्स पढ़ें। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर क्षेत्र की खबरों के लिए Chhattisgarh News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — सबसे विश्वसनीय राज्य कवरेज यहीं।