एक जवान शहीद होते ही पुलिस ने 4 नक्सलियों को सुलाई मौत की नींद, जानिए किस पर कितने लाख का था इनाम

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में  शुक्रवार देर रात पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) शहीद हो गया है। वहीं सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए। इन चारों नक्सलियों पर पुलिस ने लाखों का इनाम घोषित कर रखा था। इसमें मानपुर मोहला एरिया कमेटी के सदस्य अशोक पर 8 लाख,.कृष्णा पर 5 लाख, प्रमिला पर 1 लाख और सरिता पर 1 लाख का इनाम था। इस बात की पुष्टि एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने की। 

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 6:16 AM IST / Updated: May 09 2020, 07:22 PM IST
17
एक जवान शहीद होते ही पुलिस ने 4 नक्सलियों को सुलाई मौत की नींद, जानिए किस पर कितने लाख का था इनाम

एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि शाम पुलिस टीम नक्सली जंगल इलाके में सर्चिंग के लिए निकली थी। इस दौरान माननपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परदोनी के जंगल में पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों पर फायरिंग की। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की, दोनों तरफ से दो घंटों तक मुठभेड़ जारी रही। 

27

बता दें कि शहीद जवान श्यामकिशोर मूल रूप से अंबिकापुर जिले के निवासी बताया जा रहा है। वह मदनवाड़ा थाने के प्रभारी एवं पुलिस उप निरीक्षक थे। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया-हमले में सब इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद भी वह रुके नहीं और नक्सलियों को मार गिराया।
 

37

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पुलिस की गोलीबारी के कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की तलाशी की तो वहां दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों के शव, एक एके 47, एक एसएलआर तथा दो अन्य हथियार बरामद हुए।

47

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है। मैं उनकी शहादत को नमन करता हूं।

57

मुठभेड़ की जगह से जवानों ने एक AK -47 राइफल, 1 SLR  और 2 .315 बोर राइफल बरामद किया है। बता दें  12 जुलाई 2009 को इसी क्षेत्र में हुए नक्सल मुठभेड़ में एक एसपी समेत 29 जवान शहीद हुए थे।

67

छत्तीसगढ़ डीजीपी डी.एम. अवस्थी ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी की नक्सली गांव में खाना बना रहे हैं। जिसके बाद तीन अलग-अलग थानों से टीम भेजी गई थी।

77

मारे गए चारों नक्सली मानपुर मोहला एरिया कमेटी के सदस्य अशोक, कृष्णा, प्रमिला और सरिता हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos