बलरामपुर, छत्तीसगढ़. ऐसी तस्वीरें देश के कई ग्रामीण अंचलों में दिखाई दे जाती हैं। लेकिन पानी को लेकर ऐसी दिक्कत चौंकाती है। ये तस्वीरें बलरामपुर जिले के सुरसा गांव की है। पिछले आदिवासी गांव में सम्मिलित इस गांव के लोग नहाने-धोने, खाना पकाने और पीने, सबके लिए एक-से पानी का इस्तेमाल करते हैं। यह उनकी मजबूरी है। इस गांव में कोई कुआं-तालाब या हैंडपंप नहीं है। लिहाजा गांववाले दूर एक नालेनुमा प्राकृतिक जलस्त्रोत से पानी भरकर लाते हैं। गांववालों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता। हालांकि अब यह मामला मीडिया के जरिये सामने आने पर वड्राफर नगर के एसडीएम ने कहा है कि वे जल्द गांव में हैंडपंप लगवाएंगे। देखें कुछ तस्वीरें...