इस पानी को पीकर जान बची, तो समझिए कोई चमत्कार हो गया, जानिए अजब पानी की शॉकिंग कहानी

बलरामपुर, छत्तीसगढ़. ऐसी तस्वीरें देश के कई ग्रामीण अंचलों में दिखाई दे जाती हैं। लेकिन पानी को लेकर ऐसी दिक्कत चौंकाती है। ये तस्वीरें बलरामपुर जिले के सुरसा गांव की है। पिछले आदिवासी गांव में सम्मिलित इस गांव के लोग नहाने-धोने, खाना पकाने और पीने, सबके लिए एक-से पानी का इस्तेमाल करते हैं। यह उनकी मजबूरी है। इस गांव में कोई कुआं-तालाब या हैंडपंप नहीं है। लिहाजा गांववाले दूर एक नालेनुमा प्राकृतिक जलस्त्रोत से पानी भरकर लाते हैं। गांववालों का कहना है कि वे इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता। हालांकि अब यह मामला मीडिया के जरिये सामने आने पर वड्राफर नगर के एसडीएम ने कहा है कि वे जल्द गांव में हैंडपंप लगवाएंगे। देखें कुछ तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 21, 2020 4:26 AM IST
15
इस पानी को पीकर जान बची, तो समझिए कोई चमत्कार हो गया, जानिए अजब पानी की शॉकिंग कहानी

दूषित पानी पीने से यहां के लोगों को बीमारियां होने का डर बना रहता है, लेकिन उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है।
 

25

गांव से दूर एक प्राकृतिक नाले से पानी भरकर ले जाते हैं गांववाले।

35

हालांकि गांववाले घंटों छानकर पानी भरते हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि यह पानी शुद्ध होता है या नहीं।

45

इस तरह पानी भरकर घर तक लाती हैं महिलाएं।

55

हालांकि खबर मीडिया में आने के बाद गांववालों को उम्मीद जागी है कि उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos