सचिन तेंदुलकर के एक 'मैसेज' ने इस दिव्यांग बच्चे को बना दिया हीरो, मुख्यमंत्री भी हुए फैन

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़. यह है 7वीं क्लास में पढ़ने वाला दिव्यांग बच्चा मड्डाराम। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रहने वाले मड्डाराम को क्रिकेट खेलते देखकर सचिन तेंदुलकर प्रभावित हुए। उन्होंने इसका एक वीडियो ट्वीट किया। अब प्रदेश सरकार बच्चे की मदद के लिए आगे आई है। कहते हैं कि 'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती!' मड्डाराम इसका जीता-जागता उदाहरण है। उल्लेखनीय है कि मड्डाराम को क्रिकेट खेलते देखकर सचिन तेंदुलकर ने उसका वीडियो ट्विवट किया था। इसके बाद मड्डाराम मीडिया की सुर्खियों में आ गया। अब भूपेश बघेल ने ट्विट करके बच्चे की जिम्मेदारी उठाने की बात कही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2020 11:06 AM IST

16
सचिन तेंदुलकर के एक 'मैसेज' ने इस दिव्यांग बच्चे को बना दिया हीरो, मुख्यमंत्री भी हुए फैन
सचिन ने सोशल मीडिया पर जब इस बच्चे का क्रिकेट खेलते वीडियो देखा, तो वे मुग्ध हो गए। उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि साल 2020 की शुरुआत मड्‌डा राम के क्रिकेट खेलते प्रेरणात्मक वीडियो से कीजिए। यह वीडियो मेरे दिल को छू गया। सचिन के ट्वीट करते ही यह वीडियो वायरल हो गया। बता दें कि मड्डराम बेंगलुरु गांव में रहता है। पोलियो की वजह से उसके दोनों पैर काम नहीं करते। उसके पिता डोमा राम मामूली किसान हैं। यह परिवार एक छोटी झोपड़ी में रहता है।
26
सचिन तेंदुलकर के ट्विट करने के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और कुछ अफसर मड्डाराम के घर पहुंचे। उन्होंने मड्डाराम को नई व्हीलचेयर, क्रिकेट किट और नई ट्राईसाइकिल दी। यह सामान उसे पंचायत की ओर से मुहैया कराया गया है।
36
जिला प्रशासन ने मड्डाराम का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मड्डाराम क्रिकेटर के साथ डॉक्टर बनना चाहता है।
46
मड्डाराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर ने उसका वीडियो शेयर किया, इससे वो बहुत खुश है। मड्डाराम ने कहा कि वो सचिन को अपने गांव आने के कहेगा।
56
मड्डाराम ने वीडियो में दिख रहे अपने दोस्तों की भी तारीफ की। उसने कहा कि वीडियो में कोसा, राजा आदि हमेशा उसकी मदद करते हैं। उसका हौसला बढ़ाते हैं।
66
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने कहा कि मड्डाराम जिस स्कूल में भी पढ़ना चाहेगा, स्कूल शिक्षा विभाग उसका वहीं एडमिशन करा देगा।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos